advertisement
सीबीआई में पिछले कुछ महीनों से हलचल बनी हुई है. सीबीआई के दो बड़े अफसरों में लंबे समय तक चले विवाद और अंत में सीबीआई के दोनों अफसरों की छुट्टी के बाद अब एक और अधिकारी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. सीबीआई अधिकारी एके बस्सी ने सुप्रीम कोर्ट में अपने तबादले को चैलेंज किया है.
सीबीआई अधिकारी एके बस्सी का कहना है कि उनका तबादला गलत तरीके और दुर्भावना से किया गया है. उन्होंने पोर्टब्लेयर में हुए तबादले को चुनौती देते हुए कहा, मेरे तबादले से सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना के खिलाफ चल रही जांच प्रभावित हो सकती है. इसीलिए उनके तबादले के आदेश को वापस लिया जाए.
सीबीआई अधिकारी ने कोर्ट में याचिका दायर कर कहा कि एजेंसी के पूर्व डायरेक्टर आलोक वर्मा के मामले में आए कोर्ट के फैसले का उल्लंघन हुआ है. इस फैसले में जो निर्देश कोर्ट की तरफ से दिए गए थे उनका पालन नहीं हुआ. बस्सी ने याचिका में कहा कि यह आदेश एक ऐसे अधिकारी ने दिए हैं जो ऐसा आदेश देने के लिए सक्षम नहीं है.
बस्सी ने उनके तबादले के जरिए उनका शोषण करने के भी आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि इस आदेश का मकसद उनका शोषण करना है और यह राकेश अस्थाना के खिलाफ 15 अक्टूबर, 2018 को दर्ज मामले की जांच को गलत तरीके से प्रभावित करने वाला है. उन्होंने कोर्ट से गुहार लगाई कि इस मामले में निष्पक्ष जांच हो और उनके तबादले के आदेश पर दोबारा विचार किया जाए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)