Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पी चिदंबरम CBI की रेड से नाराज-'ना कुछ मिला और ना ही कुछ जब्त किया'

पी चिदंबरम CBI की रेड से नाराज-'ना कुछ मिला और ना ही कुछ जब्त किया'

सीबीआई की टीम ने कार्ति के दिल्ली, मुंबई और तमिलनाडु के घर और ऑफिस के अलावा कई जगह तलाशी कर रही है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>CBI Raids Congress's Karti Chidambaram</p></div>
i

CBI Raids Congress's Karti Chidambaram

null

advertisement

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम (P Chidambaram) के बेटे कार्ति चिदंबरम (Karti Chidambaram) के घर और ऑफिस पर सीबीआई की रेड चल रही है. सीबीआई चीनी नागरिकों को जारी वीजा के एक ताजा मामले के सिलसिले में कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम और उनके पिता, पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के नौ ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. चिदंबरम ने रेड पर नाराजगी जताते हुए ट्टीट किया है-

आज सुबह, सीबीआई की एक टीम ने चेन्नई में मेरे आवास और दिल्ली में मेरे आधिकारिक आवास की तलाशी ली. टीम ने मुझे एक प्राथमिकी दिखाई, जिसमें मेरा नाम आरोपी के रूप में नहीं है. तलाशी टीम को ना कुछ मिला और ना ही कुछ जब्त किया, मैं बता सकता हूं कि खोज का समय दिलचस्प है.
एक सूत्र ने बताया कि, नया मामला जिसमें छापे मारे जा रहे हैं, विदेशी प्रेषण और कंपनियों से संबंधित है और इसे कुछ दिन पहले दर्ज किया गया था. सौदा 2010-2014 में हुआ था. इस अवधि के दौरान चिदंबरम द्वारा या उनके निर्देश पर धन प्राप्त किया गया और विदेश भेजा गया.

यह आरोप लगाया गया है कि वरिष्ठ नेता चिदंबरम ने कथित तौर पर नियमों की अनदेखी कर चीनी नागरिकों को वीजा दिलाने में मदद की. पंजाब में एक प्रोजेक्ट चल रहा था, जिसके लिए चिदंबरम ने उन्हें वीजा दिलाने में मदद की.

छापेमारी सुबह आठ बजे शुरू हुई और जारी है. सीबीआई उन लोगों के बयान भी दर्ज कर रही है जो चिदंबरम के घर पर हैं.

(इनपुट ians से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 17 May 2022,09:38 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT