advertisement
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम (P Chidambaram) के बेटे कार्ति चिदंबरम (Karti Chidambaram) के घर और ऑफिस पर सीबीआई की रेड चल रही है. सीबीआई चीनी नागरिकों को जारी वीजा के एक ताजा मामले के सिलसिले में कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम और उनके पिता, पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के नौ ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. चिदंबरम ने रेड पर नाराजगी जताते हुए ट्टीट किया है-
यह आरोप लगाया गया है कि वरिष्ठ नेता चिदंबरम ने कथित तौर पर नियमों की अनदेखी कर चीनी नागरिकों को वीजा दिलाने में मदद की. पंजाब में एक प्रोजेक्ट चल रहा था, जिसके लिए चिदंबरम ने उन्हें वीजा दिलाने में मदद की.
छापेमारी सुबह आठ बजे शुरू हुई और जारी है. सीबीआई उन लोगों के बयान भी दर्ज कर रही है जो चिदंबरम के घर पर हैं.
(इनपुट ians से)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)