Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सोशल मीडिया पर छाई रहने वाली IAS अफसर बी चंद्रकला के घर CBI छापा

सोशल मीडिया पर छाई रहने वाली IAS अफसर बी चंद्रकला के घर CBI छापा

हमीरपुर में रेत के अवैध खनन से जुड़े मामले में सीबीआई ने आईएएस बी चंद्रकला के घर पर छापेमारी की

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
हमीरपुर में रेत के अवैध खनन से जुड़े मामले में सीबीआई ने आईएएस बी चंद्रकला के घर पर छापेमारी की
i
हमीरपुर में रेत के अवैध खनन से जुड़े मामले में सीबीआई ने आईएएस बी चंद्रकला के घर पर छापेमारी की
(फोटो: Facebook)

advertisement

हमीरपुर में रेत के अवैध खनन से जुड़े मामले में सीबीआई ने शनिवार को उत्तर प्रदेश और दिल्ली में 12 जगहों पर छापे मारे. इन छापों में से एक छापा मशहूर आईएएस अधिकारी बी. चंद्रकला के घर भी पड़ा है. चंद्रकला के साथ-साथ कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के घरों पर भी इस संबंध में छापे मारे गए. सोशल मीडिया पर चंद्रकला एक बहुत ही प्रसिद्ध आईएएस अधिकारी हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि उनके फेसबुक पर पेज पर करीब 86 लाख लोगों मे लाइक किया हुआ है तो वहीं ट्विटर पर उन्हें करीब 9 लाख लोग फॉलो करते हैं.

सीबीआई के ये छापे उत्तर प्रदेश के जालौन, हमीरपुर, लखनऊ समेत कई जिलों के साथ ही दिल्ली में भी मारे गए.

दरअसल, सीबीआई इलाहाबाद उच्च न्यायालय के निर्देश पर मामले की जांच कर रही है. हमीरपुर अवैध खनन घोटाले को लेकर चंद्रकला के घर में छापेमारी इसलिए हुई है क्योंकि वो हमीरपुर और बुलंदशहर की डीएम रह चुकी हैं और उन पर डीएम रहते हुए अवैध खनन कराने का आरोप है. यह अवध खनन घोटाला अखिलेश यादव की सरकार के दौरान हुआ था.

चंद्रकला पर आरोप है जब उनकी पोस्टिंग हमीरपुर जिले के जिलाधिकारी (डीएम) के रूप में की गई थी तो उस दौरान उन्होंने मौरंग के 50 खनन पट्टे आवंटित किए थे, जबकि इसके लिए पहले टेंडर निकालने का जरूरी नियम था. इन अवैध खनन पट्टों को लेकर स्थानीय लोगों ने बड़ा प्रदर्शन भी किया था. 2015 में इसे लेकर हाइकोर्ट में एक याचिका भी दायर हुई थी जिसके बाद कोर्ट ने हमीरपुर में जारी किए गए सभी पट्टे अवैध घोषित करते हुए रद्द कर दिए थे.

फिलहाल, बी चंद्रकला डेप्यूटेशन पर हैं. यूपी में उनकी छवि एक कड़क और ईमानदार अफसर की रही है. सोशल मीडिया पर उनके वीडियो और फोटो खूब वायरल होते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT