advertisement
एक तीन सदस्यों वाली CBI टीम तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) के घर पहुंच चुकी है. रिपोर्टों के मुताबिक CBI की टीम कोयला घोटाले से जुड़े एक मामले में उन्हें नोटिस देने पहुंची है.
NDTV के मुताबिक, कोयला माफिया द्वारा बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को नियमित तौर पर पैसे भेजने के आरोप हैं. यह पैसा पार्टी के युवा नेता विनय मिश्रा के जरिए पहुंचाया जाता है. विनय मिश्रा फिलहाल इस मामले में फरार हैं. एजेंसी ने मिश्रा के खिलाफ इस मामले में गैरजमानती वारंट भी जारी किया है.
अभिषेक बनर्जी तृणमूल के नंबर दो नेता माने जाते हैं और वे ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के भतीजे हैं. बता दें अप्रैल में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. यह चुनाव त्रिपक्षीय होने की संभावना है, जहां टीएमसी, लेफ्ट और बीजेपी अपने-अपने बूते ज्यादा सीटें जीतने की कोशिश करेंगे.
यह एक डिवेल्पिंग स्टोरी है. नए इनपुट्स के साथ इसे अपडेट किया जाएगा.
पढ़ें ये भी: पुणे: तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के बीच नाइट कर्फ्यू लागू
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)