Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019TMC सांसद और CM ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी के घर पहुंची CBI

TMC सांसद और CM ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी के घर पहुंची CBI

पश्चिम बंगाल में अप्रैल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, इसे लेकर राज्य की राजनीति में गर्माहट छाई हुई है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी
i
तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी
(फाइल फोटो: PTI) 

advertisement

एक तीन सदस्यों वाली CBI टीम तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) के घर पहुंच चुकी है. रिपोर्टों के मुताबिक CBI की टीम कोयला घोटाले से जुड़े एक मामले में उन्हें नोटिस देने पहुंची है.

क्या है मामला


NDTV के मुताबिक, कोयला माफिया द्वारा बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को नियमित तौर पर पैसे भेजने के आरोप हैं. यह पैसा पार्टी के युवा नेता विनय मिश्रा के जरिए पहुंचाया जाता है. विनय मिश्रा फिलहाल इस मामले में फरार हैं. एजेंसी ने मिश्रा के खिलाफ इस मामले में गैरजमानती वारंट भी जारी किया है.

CBI ने पिछले साल नवंबर में कुनुस्तोरिया और काजोरिया कोयला खदान क्षेत्रों में कथित गैरकानूनी खनन और कोयले की चोरी के मामले में मामला दर्ज किया था.

अभिषेक बनर्जी तृणमूल के नंबर दो नेता माने जाते हैं और वे ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के भतीजे हैं. बता दें अप्रैल में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. यह चुनाव त्रिपक्षीय होने की संभावना है, जहां टीएमसी, लेफ्ट और बीजेपी अपने-अपने बूते ज्यादा सीटें जीतने की कोशिश करेंगे.

यह एक डिवेल्पिंग स्टोरी है. नए इनपुट्स के साथ इसे अपडेट किया जाएगा.

पढ़ें ये भी: पुणे: तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के बीच नाइट कर्फ्यू लागू

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 21 Feb 2021,02:37 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT