advertisement
सीबीआई ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ एक प्रारंभिक जांच दर्ज की है. मनीष सिसोदिया पर आम आदमी पार्टी सरकार के सोशल मीडिया कैंपेन ‘टॉक टू एके’ से जुड़े कथित नियमों के उल्लंघन का आरोप है.
दिल्ली सरकार के सतर्कता विभाग की शिकायत पर प्रारंभिक जांच दर्ज की गई है. शिकायत है कि दिल्ली की एक बड़ी पब्लिक रिलेशन कंपनी को ‘टॉक टू एके’ कैंपेन के लिए कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था. पब्लिक रिलेशन कंपनी की जिम्मेदारी थी कि वो मुख्यमंत्री के प्रोग्राम ‘टॉक टू एके’ को सफल बनाए.
शिकायत है कि इस कॉन्ट्रैक्ट को लेकर मनीष सिसोदिया और दिल्ली सरकार ने नियमों का उलंघन किया है. साथ ही इस कैंपेन के लिए डेढ़ करोड़ रुपये भी खर्च किये गए हैं. शिकायत में यह भी कहा गया है कि प्रधान सचिव की आपत्तियों के बावजूद सरकार ने प्रस्ताव को आगे बढ़ाया और सलाहकार ने पैसे को खर्च किया.
जैसे ही यह खबर आई कि सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ प्रारंभिक जांच दर्ज की है, मनीष सिसोदिया ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर कहा,
इसके बाद क्या था, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मैदान में कूद पड़े. उन्होंने ने भी ट्वीट कर कहा,
केजरीवाल यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा,
आप के मंत्री सत्येंद्र जैन की बेटी सौम्या जैन को मोहल्ला क्लिनिक प्रोजेक्ट में दिल्ली सरकार की सलाहकार नियुक्त करने के मामले में सीबीआई ने प्राथमिक जांच दर्ज की है.
उपराज्यपाल के कार्यालय ने हेल्थ डिपार्टमेंट में सौम्या की बतौर सलाहकार नियुक्ति की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. इसके बाद, उपराज्यपाल कार्यालय के निर्देश पर दिल्ली सरकार ने दिसंबर 2016 में सीबीआई को मामले की जांच करने का अनुरोध करते हुए पत्र लिखा था.
जैन ने पक्षपात के आरोपों को खारिज किया था और कहा था कि इस काम के लिए सौम्या को कोई पैसा नहीं दिया गया. विपक्ष के परिवारवाद के आरोपों के बाद जुलाई में सौम्या ने पद से इस्तीफा दे दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)