advertisement
“दुनिया की इस भीड़ में कई लोग आते हैं जो बस यूंही चले जाते हैं पर कुछ खास लोग ऐसे होते हैं जो अपने काम के जरिए एक अलग पहचान बनाते हैं. ये उन्हीं खास व्यक्तियों में से एक है जिसके कदम जब भी उठे वो एक नेक राह की ओर उठे. जिसने अपने पद का सम्मान बढ़ाते हुए कर्त्वय निष्ठा की मिसाल कायम की. जिसने अपने हाथों पर आये हुए हर कार्य को कड़ी मेहनत और लगन से पूरा किया. जिसने अपने कंधों पर सुरक्षा का जिम्मा उठाकर इन्हें ईमानदारी से निभाया. वो हैं हम सबके प्यारे राकेश अस्थाना जी”
3 करोड़ की रिश्वत का आरोप झेल रहे सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना ने बहुत समय पहले एक खुद का वीडियो बनवाया था. ये ऊपर की लाइनें उसी वीडियो की स्क्रिप्ट हैं. किसी आईपीएस ऑफिसर की इतनी ज्यादा तारीफ वाला वीडियो आपने कभी नहीं देखा होगा. मानो किसी फिल्म का पार्ट हो, बिल्कुल सिंघम टाइप. वीडियो में राकेश अस्थाना स्टाइल से गाड़ी में चढ़ते-उतरते हैं. फोन पर लोगों को निर्देश देते हैं और अपना काम करते हुए बिल्कुल स्टाइलिश पुलिस ऑफिसर लगते हैं. ये वीडियो शायद उस वक्त का है जब वो गुजरात के सूरत में पुलिस कमिश्नर थे. बहादुरी के किस्से, ईमानदारी की शौर्य गाथा, कर्तव्य, निष्ठा, सम्मान, सुरक्षा सारे डायलाग बस 2 मिनट 20 सेकंड के वीडियो में.
वीडियो में जब राकेश अस्थाना के शौर्य, बलिदान और काम की तारीफों का जिक्र चल रहा होता है जो उस वक्त उसके साथ-साथ स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभ भाई पटेल,स्वामी विवेकानंद और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीरें चल रही होती हैं. वीडियो में राकेश अस्थाना को किसी हीरो से कम नहीं दिखाया गया है.
ये वीडियो ऐसे वक्त पर वायरल हो रहा है जब सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना और डायरेक्टर आलोक वर्मा के बीच आपस में झगड़ा चल रहा है और दोनों एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं. दरअसल दोनों अफसर संकोच और मर्यादा छोड़ एक-दूसरे की खुलेआम पोल खोल रहे हैं. दोनों ने एक दूसरे पर करोड़ों रुपए की घूस के आरोप लगाए हैं. CBI अपने स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना पर तीन करोड़ रुपये घूस लेने का केस दर्ज कर चुकी है. आरोप है कि मीट कारोबारी मोईन कुरैशी से जुड़े एक मामले में उन्होंने एक आरोपी से घूस ली. अस्थाना ने अपने बॉस आलोक वर्मा पर एक दर्जन से ज्यादा मामलों में पक्षपात और भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कैबिनेट सचिव से जांच कराने की मांग की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)