Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CBI या ‘कॉमिक ब्यूरो ऑफ इंडिया’? यहां समझो पूरा ड्रामा

CBI या ‘कॉमिक ब्यूरो ऑफ इंडिया’? यहां समझो पूरा ड्रामा

ग्राफिक्स के जरिए समझिए CBI VS CBI का पूरा खेल

आकिब रजा खान & आर्णिका काला
भारत
Published:
ग्राफिक्स के जरिए समझिए CBI VS CBI का पूरा खेल
i
ग्राफिक्स के जरिए समझिए CBI VS CBI का पूरा खेल
(फोटो: The Quint)

advertisement

भारत की प्रमुख जांच एजेंसी सीबीआई आजकल सभी गलत कारणों की वजह से चर्चा में है. सीबीआई के डायरेक्टर आलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना आपस में लड़ रहे हैं और सरकार पर इल्जाम है कि वो ‘साइड’ ले रही है. किसी थर्ड पार्टी के हस्तक्षेप का शक है और विपक्ष इस विवाद को लेकर लगातार सरकार को घेर रहा है. सच कहें तो बहुत ज्यादा कंफ्यूजन है.

ऐसे में हम आपको आसान तरीके से समझाने की कोशिश करते हैं कि मामला है क्या. इस कॉमिक में किसी भी व्यक्ति या संगठन से किसी भी तरह की समानता निश्चित रूप से सिर्फ एक संयोग भर ही है. सच में.

एक जबरदस्त बॉलीवुड मसाला

द ड्रीम जॉब

बॉस के ऑफिस में घुसपैठ और पूरी छानबीन... सीबीआई अफसरों के जीवन में ये एक आम दिन की तरह है.

बदलेगी किस्मत?

क्या पता नाम बदलने से ही जगह की किस्मत भी बदल जाए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रातों रात धमाचौकड़ी

एक लेट घोषणा, रातों रात चीजों में बदलाव और फिर लोग हैरान-परेशान. कुछ याद आया?

हाई कमान का अपना दारोगा

एक बड़े मैनेजर ने अपने ‘गुजरात वाले दिनों’ से ही बड़े साहब के साथ खूब काम किया है. जाहिर है कि ‘हाई कमान’ की हर इच्छा एक कमांड की तरह ही है. सर्कस रीयल है.

जिगरी मित्र

हम सभी के पास दोस्त हैं लेकिन कुछ ज्यादा ही करीब होते हैं और विशेष अधिकार रखते हैं. नतीजा ये कि एक संवेदनशील संस्था में मलाईदार पोजिशन पा लेते हैं, फिर चाहे पिछला रिकॉर्ड सवालों में ही क्यों न हो. ‘फ्रैंड्स विद बेनेफिट्स’, हैं ना?

एक टेस्ट मैच

कप्तान और उपकप्तान के बीच एक लंबा मैच चलता है लेकिन तभी ‘आउटसाइडर’ उसमें दखल देते हैं. अब किसमें क्या गलत? अरे सबकुछ ही तो गलत

अब इस क्रेजी कॉमिक स्टोरी में आगे क्या होगा? आप हमें नीचे कमेंट करके बताइए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT