Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CBI मामले में सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 5 दिसंबर को

CBI मामले में सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 5 दिसंबर को

CBI डायरेक्टर आलोक वर्मा के जवाब पर सुनवाई करेगा कोर्ट

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
 CBI के भीतर दो टॉप अफसरों के बीच जारी कलह के मुख्य किरदारों को जानिए
i
CBI के भीतर दो टॉप अफसरों के बीच जारी कलह के मुख्य किरदारों को जानिए
(फोटो: altered by Quint Hindi)

advertisement

  • आलोक वर्मा के जवाब पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है
  • सुप्रीम कोर्ट ने 20 नवंबर को सुनवाई टालते हुए तय की थी 29 नवंबर की तारीख
  • आलोक वर्मा ने 19 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में सौंपा था CVC की जांच पर जवाब
  • मीडिया में आलोक वर्मा का जवाब लीक होने पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई थी नाराजगी

सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को CBI डायरेक्टर आलोक कुमार वर्मा की याचिका पर सुनवाई हो रही है. आलोक वर्मा ने भ्रष्टाचार के आरोपों के मद्देनजर उन्हें CBI डायरेक्टर के अधिकारों से वंचित कर छुट्टी पर भेजने के सरकार के फैसले को चुनौती दी है.

सीजेआई रंजन गोगोई, जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस केएम जोसेफ की पीठ वर्मा के सीलबंद लिफाफे में दिये गये जवाब पर विचार कर सकती है. केन्द्रीय सतर्कता आयोग ने वर्मा के खिलाफ प्रारंभिक जांच करके अपनी रिपोर्ट दी थी और वर्मा का इसी पर जवाब दिया गया है.

सीक्रेट रिपोर्ट मीडिया में लीक होने पर टली थी सुनवाई

पीठ को आलोक वर्मा द्वारा सीलबंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट को सौंपे गये जवाब पर 20 नवंबर को विचार करना था. लेकिन उनके खिलाफ सीवीसी के निष्कर्ष कथित रूप से मीडिया में लीक होने पर कोर्ट ने कड़ी नाराजगी जताते हुए सुनवाई स्थगित कर दी थी.

नागेश्वर राव की रिपोर्ट पर भी विचार कर सकती है अदालत

सुप्रीम कोर्ट की ये पीठ जांच एजेंसी के कार्यवाहक निदेशक एम नागेश्वर राव की रिपोर्ट पर भी विचार कर सकती है. नागेश्वर राव ने 23 से 26 अक्टूबर के दौरान उनके लिये गये फैसलों के बारे में सीलबंद लिफाफे में रिपोर्ट दाखिल की है.

इसके अलावा, जांच एजेंसी के अधिकारियों के खिलाफ शीर्ष अदालत की निगरानी में स्वतंत्र जांच के अनुरोध वाली जनहित याचिका पर भी पीठ सुनवाई कर सकती है. गैर सरकारी संगठन कॉमन कॉज ने यह याचिका दाखिल की है.

आखिरी सुनवाई में कोर्ट ने क्या कहा था?

कोर्ट ने 20 नवंबर को हुई आखिरी सुनवाई के दौरान स्पष्ट किया था कि वह किसी भी पक्षकार को नहीं सुनेगा और यह उसके उठाये गये मुद्दों तक ही सीमित रहेगा. सीवीसी के निष्कर्षों पर आलोक वर्मा का गोपनीय जवाब कथित रूप से लीक होने पर कोर्ट ने नाराजगी जताई थी.

कोर्ट ने कहा था कि वह जांच एजेंसी की गरिमा बनाये रखने के लिये एजेंसी के निदेशक के जवाब को गोपनीय रखना चाहता था.

उपमहानिरीक्षक सिन्हा ने 19 नवंबर को अपने आवेदन में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजि‍त डोभाल, केन्द्रीय मंत्री हरिभाई पी चौधरी, सीवीसी के वी चौधरी पर भी सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के खिलाफ जांच में हस्तक्षेप करने के प्रयास करने के आरोप लगाये थे.

सीबीआई ज्वाइंट डायरेक्टर ए के शर्मा ने अस्थाना के खिलाफ एफिडेविट दी

सीबीआई मामले में हर दिन नया मोड़ आ रहा है. सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर ए के शर्मा ने सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना पर गंभीर आरोप लगाए हैं. दिल्ली हाई कोर्ट में दाखिल किए गए एफिडेविट में शर्मा ने कहा है कि भ्रष्टाचार के इस मामले में अस्थाना को ही सबसे ज्यादा फायदा हुआ है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आलोक वर्मा की लीगल टीम में बदलाव

रिपोर्ट्स केमुताबिक मीडिया में खबरें लीक होने के बाद अब आलोक वर्मा की लीगल टीम में कुछ बदलाव किए गए हैं. बताया जा रहा है कि उनके जूनियर वकील को रिप्लेस कर दिया गया है.

सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई मामले में सुनवाई शुरू

सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा की याचिका पर सुनवाई शुरू कर दी है. आलोक वर्मा ने भ्रष्टाचार के आरोपों के मद्देनजर उन्हें CBI डायरेक्टर के अधिकारों से वंचित कर छुट्टी पर भेजने के सरकार के फैसले को चुनौती दी है.

सीबीआई मामले में कॉमन कॉज की याचिका पर भी होगी सुनवाई

सीबीआई मामले में वर्मा की याचिका के अलावा एनजीओ कॉमन कॉज की याचिका पर भी सुनवाई होनी है. कॉमन कॉज ने सीबीआई अफसरों के खिलाफ एसआईटी जांच की मांग की थी.

सीबीआई मामले में सुनवाई के दौरान कोर्ट का कड़ा सवाल

सीबीआई मामले में सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि अगर कोई सीबीआई चीफ रंगे हाथ घूस लेते पकड़ा जाए तो क्या प्रोटोकॉल है. कोर्ट ने सवाल किया कि क्या ऐसा सीबीआई चीफ अगर एक मिनट के लिए भी अपने पद पर रहता तो क्या उसे यहां रहने दिया जाना चाहिए.

अगली सुनवाई 5 दिसंबर को

सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई मामले पर सुनवाई टल गई है. इस मामले में अगली सुनवाई 5 दिसंबर को होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 28 Nov 2018,10:55 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT