Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019SC में बोले AG, छुट्टी पर आलोक वर्मा, अभी भी वही हैं CBI डायरेक्टर

SC में बोले AG, छुट्टी पर आलोक वर्मा, अभी भी वही हैं CBI डायरेक्टर

सीबीआई विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
सीबीआई के डायरेक्टर आलोक वर्मा (बाएं) और स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना (दाएं)
i
सीबीआई के डायरेक्टर आलोक वर्मा (बाएं) और स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना (दाएं)
(फोटोः Quint Hindi)

advertisement

सुनवाई गुरुवार तक के लिए स्थगित

सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा की याचिका पर बुधवार को जारी सुनवाई को सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दिया है. बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सरकार की तरफ से अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कहा कि सरकार इस पूरे मामले पर लगातार निगरानी रखे हुए है. इससे पहले उन्होंने कहा था कि अालोक वर्मा को सिर्फ छुट्टी पर भेजा गया है, अभी भी वही सीबीआई डायरेक्टर हैं.

सुप्रीम कोर्ट में अटॉर्नी जनरल का बयान

सुप्रीम कोर्ट में केके वेणुगोपाल ने जवाब देते हुए कहा, अलोक वर्मा और राकेश अस्थाना के बीच का विवाद काफी तूल पकड़ रहा था और यह एक पब्लिक डिबेट का मुद्दा बन चुका था. भारत सरकार इस बात से हैरान थी कि सीबीआई के ये दो बड़े अधिकारी क्या कर रहे हैं. दोनों बिल्लियों की तरह झगड़ रहे थे.

सरकार के वकील की दलील

केन्द्र की ओर से अटॉर्नी जनरल के.के. वेणुगोपाल ने वर्मा और अन्य की इस दलील का विरोध किया कि सीबीआई के डायरेक्टर को अधिकारों से वंचित कर उन्हें छुट्टी पर भेजने के लिये सरकार को चयन समिति के पास जाना चाहिए था.

वेणुगोपाल ने पीठ से कहा कि वर्मा दिल्ली में ही उसी घर में रह रहे हैं और इसलिए यह निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता कि उनका तबादला हुआ है. अटॉर्नी जनरल ने कहा, ‘‘वर्मा अभी भी डायरेक्टर के पद पर हैं और उन्हें आज भी इस पद के सभी लाभ और विशेषाधिकार प्राप्त हैं. शीर्ष अदालत ने सीबीआई को वर्मा को उनके अधिकारों से वंचित करने के बाद किये गये सारे तबादलों का रिकार्ड रखने का निर्देश दिया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आलोक वर्मा के वकील की दलील

सरकार के फैसले को चुनौती देते हुये आलोक वर्मा की ओर से वरिष्ठ वकील फली नरीमन ने कहा कि उनकी नियुक्ति एक फरवरी, 2017 को हुयी थी और ‘‘कानून के अनुसार दो साल का निश्चित कार्यकाल होगा. ऐसे में वर्मा का तबादला तक नहीं किया जा सकता.''

उन्होंने कहा कि केन्द्रीय सतर्कता आयोग के पास आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजने की सिफारिश करने का आदेश देने का कोई आधार नहीं था.

नरीमन ने कहा, ‘‘विनीत नारायण फैसले की सख्ती से व्याख्या करनी होगी. यह तबादला नहीं है और वर्मा को उनके अधिकारों तथा कर्तव्यों से वंचित किया गया है.''

सुप्रीम कोर्ट ने देश में उच्च स्तरीय लोक सेवकों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच से संबंधित मामले में 1997 में यह फैसला सुनाया था. यह फैसला आने से पहले सीबीआई के डायरेक्टर का कार्यकाल निर्धारित नहीं था और उन्हें सरकार किसी भी तरह से पद से हटा सकती थी. लेकिन विनीत नारायण प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट ने जांच एजेन्सी के डायरेक्टर का न्यूनतम कार्यकाल दो साल निर्धारित किया ताकि वह स्वतंत्र रूप से काम कर सकें.  

नरीमन ने सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति और पद से हटाने की सेवा शर्तों और दिल्ली विशेष पुलिस प्रतिष्ठान कानून 1946 के संबंधित प्रावधानों का जिक्र किया.

29 नवंबर को हुई पिछली सुनवाई के दौरान क्या हुआ?

सुप्रीम कोर्ट ने 29 नवंबर को हुई पिछली सुनवाई के दौरान कहा कि वह पहले इस बात पर गौर करेगी कि क्या सरकार के पास किसी भी परिस्थिति में सीबीआई डायरेक्टर से उसके दायित्व वापस लेने का अधिकार है? या फिर क्या आलोक वर्मा के खिलाफ ऐसा कोई भी कदम उठाते समय प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली चयन समिति से संपर्क किया जाना चाहिए था?

CBI डायरेक्टर आलोक वर्मा को उनके दायित्वों से वंचित कर छुट्टी पर भेज दिया गया है. कोर्ट ने यह रुख अपनाने से पहले स्पष्ट किया कि वह वर्मा और सीबीआई में वरिष्ठता क्रम में दूसरे नंबर के अधिकारी स्पेशल डायरेक्टर आर. के. अस्थाना के बीच चल रहे आरोपों-प्रत्यारोपों पर गौर नहीं करेगी.

वर्मा का दो साल का कार्यकाल अगले साल 31 जनवरी को पूरा हो रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि वर्मा के खिलाफ केन्द्रीय सतर्कता आयोग के जांच निष्कर्षों पर सीबीआई डायरेक्टर के बंद लिफाफे में अदालत को सौंपे गये जवाब का उसने न्यायिक संज्ञान नहीं लिया है.

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस केएम जोसफ की पीठ ने कहा कि केन्द्र के अधिकारों के मुद्दे पर सुनवाई पांच दिसंबर को जारी रहेगी. उसने सीवीसी जांच की रिपोर्ट पर सुनवाई को बाद के लिए टाल दिया. रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्मा के खिलाफ कुछ आरोपों पर और जांच किए जाने की जरूरत है.

CBI विवाद मामले में आज एजेंसी के डायरेक्टर आलोक वर्मा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. बीते 29 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई 5 दिसंबर तक के लिए टाल दी थी.

सुप्रीम कोर्ट को आज यह तय करना है कि छुट्टी पर भेजे गए सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा वापस ड्यूटी पर लौटेंगे या आगे उन्हें जांच का सामना करना होगा. आलोक वर्मा ने उन्हें छुट्टी पर भेजे जाने के सरकार के फैसले को चुनौती दी है.

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस के.एम. जोसेफ की पीठ आलोक वर्मा के सीलबंद लिफाफे में दिए जवाब पर विचार कर सकती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Dec 2018,09:05 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT