Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CBSE:10वीं और 12वीं के एग्जाम 5 मार्च से, 28 लाख बच्चे होंगे शामिल

CBSE:10वीं और 12वीं के एग्जाम 5 मार्च से, 28 लाख बच्चे होंगे शामिल

ICSE और ISC ने भी अपने एग्जाम की तारीखों का ऐलान कर दिया है. ICSE के बोर्ड एग्जाम 26 फरवरी 2018 से शुरू हो रहे हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<span style="white-space: pre-wrap; background-color: rgb(255, 255, 255);">10वीं और 12वीं का बोर्ड एग्जाम पांच मार्च से शुरू होने जा रहा है. </span>
i
10वीं और 12वीं का बोर्ड एग्जाम पांच मार्च से शुरू होने जा रहा है.
(फोटो: Twitter)

advertisement

सेन्ट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं के एग्जाम की तारीखों का ऐलान कर दिया है. 10वीं और 12वीं का बोर्ड एग्जाम पांच मार्च से शुरू होने जा रहा है. इस एग्जाम में करीब 2,824,696 बच्चे शामिल होने जा रहे हैं.

10वीं के एग्जाम में कितने बच्चे होंगे शामिल?

अगर बात 10 वीं की करें तो इसका एग्जाम पांच मार्च से शुरू होकर चार अप्रैल तक चलेगा. वहीं इसमें 16,38,552 छात्रों के शामिल होने जा रहे हैं. दसवीं क्लास वालों के लिए पहला एग्जाम इनफार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सब्जेक्ट का होगा.

12वीं के लिए कब और कितने बच्चें होंगे शामिल

सीबीएसई की 12वीं क्लास के एग्जाम भी पांच मार्च से शुरू हो कर 12 अप्रैल को खत्म होगी. जिसमें 11,86,144 छात्रों के शामिल होने जा रहे हैं. 12वीं क्लास के बच्चों को पहला एग्जाम से इंग्लिश सब्जेक्ट का देना होगा.

ICSE और ISC ने भी अपने एग्जाम की तारीखों का किया एेलान

इसके अलावा ICSE और ISC ने भी अपने एग्जाम की तारीखों का ऐलान कर दिया है. ICSE के बोर्ड एग्जाम 26 फरवरी 2018 से शुरू हो रहे हैं, जबकि ISC के एग्जाम (थियोरी पेपर्स) 12 फरवरी 2018 से शुरू हो रहे हैं.

ICSE का पहला एग्जाम 26 फरवरी को इंग्लिश का होगा. वहीं अंतिम एग्जाम गणित का 27 मार्च को होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT