advertisement
सीबीएसई की 12वीं के इकोनॉमिक्स और दसवीं के गणित का पेपर दोबारा होगा. बोर्ड ने ये पर्चे दोबारा कराने का फैसला किया है. कुछ विषयों की परीक्षाओं के आयोजित कराने के दौरान आई कुछ गड़बड़ियों का संज्ञान लेते हुए बोर्ड ने इन्हें दोबारा का फैसला किया है.
परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान एक सप्ताह में हो जाएगा. पेपर लीक करने वाले गिरोह की पहचान हो चुकी है.
सीबीएसई की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि बोर्ड परीक्षाओं की शुचिता और स्टूडेंट्स के हितों की रक्षा के लिए यह फैसला किया गया है. इस बीच कुछ टीचर, पैरेंट्स और स्टूडेंट्स कुछ अन्य परीक्षाओं के पेपर लीक की जांच की मांग लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर करने का मन बना रहे हैं. पैरेंट्स और स्टूडेंट्स का दावा है कि 10वीं क्लास के सोशल स्टडीज और 12वीं के बायोलॉजी का पेपर भी लीक हो गया था.
इस बीच, पेपर लीक के सवाल पर पीएम नरेंद्र मोदी ने काफी नाराजगी जताई है. उन्होंने इस मामले पर एचआरडी मिनिस्टर प्रकाश जावड़ेकर से बात की. जावड़ेकर ने बाद में ऐलान किया कि अब परीक्षा में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जाएंगे. पेपर सेंटर में आधे घंटे पहले भेजे जाएंगे और इलेक्ट्रॉनिक कोडेड होंगे.
जावड़ेकर ने परीक्षा की पूरी चाक-चौबंद व्यवस्था का आश्वासन देते हुए कहा:
यह पहली बार नहीं है कि जब सीबीएसई की परीक्षा में पेपर लीक होने के मामले सामने आए हैं. 2006 में भी पुलिस ने बिजनेस स्टडीज के पेपर लीक होने का खुलासा किया था. वाराणसी बम ब्लास्ट की जांच के दौरान पुलिस ने बिजनेस स्टडीज के पेपर लीक का खुलासा किया था. पुलिस को ब्लास्ट के सिलसिले में पानीपत के होटलों और ढाबों में छापों के दौरान पेपर लीक का पता चला था. 2011 में सीबीएसई परीक्षाओं के पेपर लीक के मामले में गिरफ्तार किया गया था. इनमें से एक स्कूल का प्रिंसिपल था. उस दौरान 12वीं के साइंस और मैथ्स के पेपर लीक हो गए थे.
सीबीएसई का दावा था कि परीक्षाएं कराने के दौरान पूरी सुरक्षा बरती गई थी. ऐसे में पेपर लीक मामला सामने के बाद बोर्ड की कार्यशैली पर सवाल उठना लाजिमी है. पैरेंट्स की ओर से अदालत जाने का इरादा जताने के बाद यह मामला और पेचीदा हो गया है.
देखें वीडियो - बोर्ड एग्जाम रिजल्ट को लेकर है टेंशन तो पम्मी है सॉल्यूशन!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)