CBSE Board Exam 2019:10वीं और 12वीं की परीक्षा इस डेट से होगी शुरू

सीबीएसई ने सत्र 2018-19 के लिए 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
सीबीएसई ने जारी की परीक्षाओं की डेट शीट
i
सीबीएसई ने जारी की परीक्षाओं की डेट शीट
(फोटो: PTI)

advertisement

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने सत्र 2018-19 के लिए 10वीं और 12वीं की परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी है. इस डेट शीट को CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है.

डेट शीट के मुताबिक, 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2019 से शुरू होंगी. यह परीक्षाएं 3 अप्रैल 2019 तक चलेंगी. इसके अलावा 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी 2019 से शुरू होकर 29 मार्च 2019 को खत्म होंगी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोर्ड ने इस बात का आश्वासन दिया है कि ये डेट्स कॉम्पटिटिव ऐग्जाम्स के साथ नहीं टकराएंगी. गौरतलब है कि साल 2017 में सीबीएसई की 12वीं की फिजिक्स परीक्षा की डेट जेईई मेन एग्जाम की डेट से टकराने की वजह से बदलनी पड़ी थी.

सुबह की शिफ्ट में होंगी परीक्षाएं

बता दें कि सीबीएसई परीक्षाएं सुबह की शिफ्ट में होंगी. इनका समय साढ़े दस बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक रहेगा. स्टूडेंट्स को सुबह 10 बजे ही उत्तर पुस्तिकाएं मिल जाएंगी. जबकि प्रश्न-पत्र सुबह सवा दस बजे से बंटने शुरू होंगे।

बताया जा रहा है कि साढ़े दस बजे से स्टूडेंट्स सवालों के जवाब लिखना शुरू कर सकेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीबीएसई इन परीक्षाओं के नतीजे जून 2019 के पहले हफ्ते में जारी कर सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 23 Dec 2018,09:12 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT