advertisement
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला लिया. जिसमें 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई है और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं फिलहाल स्थगित कर दी गई हैं. बोर्ड परीक्षाओं को टालने को लेकर पिछले कुछ दिनों से कई अलग-अलग पार्टियों के लोग मांग कर रहे थे. अब परीक्षाओं को स्थगित किए जाने के बाद विपक्षी नेताओं ने इसे लेकर खुशी जाहिर की है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी पिछले कुछ दिनों से लगातार बोर्ड परीक्षाओं को लेकर चिंता जाहिर करते हुए ट्वीट कर रही थीं. अब केंद्र सरकार के बोर्ड परीक्षाओं को टालने के फैसले को लेकर प्रियंका ने एक बार फिर ट्वीट किया. प्रियंका ने कहा कि,
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी बोर्ड परीक्षाओं को टालने की मांग कर रहे थे. अब केंद्र के फैसले के बाद केजरीवाल ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि, मैं काफी खुश हूं कि बोर्ड परीक्षाओं को रद्द और टाल दिया गया है. ये लाखों छात्रों और उनके पेरेंट्स के लिए एक बड़ी राहत है.
इनके अलावा दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने भी कहा कि ये खबर 30 लाख छात्रों और उनके पेरेंट्स-टीचर्स के लिए बड़ी राहत वाली है. सिसोदिया ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने और स्थगित करने की मांग हम काफी दिनों से कर रहे थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)