advertisement
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं बोर्ड के रिजल्ट का ऐलान कर दिया गया है. 99.04 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्र अपना परिणाम सीबीएसई की आधिकारिक साइट cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं.
करीब 10 लाख छात्र 10वीं के बोर्ड नतीजे के इंतजार में थे.. 10वीं का रिजल्ट cbse.gov.in और cbse.nic.in पर भी चेक किया जा सकता है. इसके अलावा IVS, SMS, डिजिलॉकर और उमंग ऐप पर भी परिणाम उपलब्ध हैं.
CBSE 10th Roll Number: कैसे देखें रिजल्ट
सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर नीचे जाकर ‘Roll Number Finder 2021' लिंक पर क्लिक करें
फिर सर्वर सेलेक्ट करें और अगले पेज पर ‘Continue' पर क्लिक करें.
10वीं क्लास का ऑप्शन चुनें और जरूरी डीटेल्स जैसे अपना नाम, माता-पिता का नाम, जन्म तिथि दर्ज करें.
इस साल भी COVID-19 के कारण 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई थी. बाद में बोर्ड ने आतंरिक मूल्यांकन के आधार पर रिजल्ट तैयार करने का फैसला किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)