advertisement
सीबीएसई बोर्ड मॉडरेशन पॉलिसी पर दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील नहीं करेगा. इसके पहले यह खबर आई थी कि सीबीएसई सुप्रीम कोर्ट में अपील कर सकती है, लेकिन बोर्ड ने साफ किया है कि वह अपील नहीं करेगा.
सीबीएसई ने मॉडरेशन पॉलिसी को इस सत्र के दौरान रद्द करने का फैसला किया था. इस फैसले को लेकर कुछ पैरेंट्स ने कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस पर फैसला सुनाते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने मॉडरेशन पॉलिसी को रद्द किए जाने के फैसले पर रोक लगा दी थी.
अंकों का मॉडरेशन मूल्यांकन प्रक्रिया में एकरूपता लाने के लिए किया जाता है, जिसमें विभिन्न परीक्षकों द्वारा दिए गए अंकों को एक मानक के हिसाब से किया जाता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)