advertisement
सीबीएसई ( CBSE 12th) की 10वीं बोर्ड परीक्षाओं के बाद केंद्र सरकार ने 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को भी रद्द कर दिया है. लेकिन इस बीच तमाम छात्रों और उनके पेरेंट्स के मन में एक ही सवाल है कि आखिर अंक किस आधार पर दिए जाएंगे. बोर्ड परीक्षा के नतीजे को लेकर अब सीबीएसई अधिकारियों की तरफ से कहा गया है कि, मूल्यांकन किस आधार पर किया जाएगा, ये तय करने में अभी दो हफ्ते तक का समय लग सकता है.
सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए बताया कि,
बता दें कि तमाम बैठकों और परीक्षा को टालने के बाद आखिरकार पीएम मोदी की अध्यक्षता में 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया गया. केंद्र सरकार के इस फैसले का तमाम राज्यों ने भी स्वागत किया. इस फैसले के बाद कई राज्यों ने भी अपनी बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का ऐलान किया है. इससे पहले 14 अप्रैल को केंद्र सरकार ने 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का ऐलान किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)