Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CBSE पेपर लीक मामले में अबतक क्या-क्या हुआ, जानिए 10 बड़ी बातें

CBSE पेपर लीक मामले में अबतक क्या-क्या हुआ, जानिए 10 बड़ी बातें

CBSE की 10वीं और 12वीं क्लास के पेपर लीक मामले में दिल्ली पुलिस ने 25 लोगों से पूछताछ की है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
CBSE पेपर लीक मामले में अबतक क्या हुआ
i
CBSE पेपर लीक मामले में अबतक क्या हुआ
(फोटो: pti)

advertisement

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की 10वीं और 12वीं क्लास के पेपर लीक मामले में दिल्ली पुलिस ने 25 लोगों से पूछताछ की है. दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अबतक इस मामले में किसी भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. इससे पहले लीक मामले की जांच के लिए पुलिस ने SIT का गठन किया था. नोएडा के आसपास के इलाकों में बुधवार को छापेमारी भी की गई थी.

सीबीएसई के लाखों छात्रों के भविष्य के साथ हुए इस खिलवाड़ के मामले में अबतक क्या हुआ जानते हैं 10 बड़ी बातें.

  1. 29 मार्च को पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि सीबीएसई जांच में पूरा सहयोग दे रही है. पुलिस का कहना है कि पेपर लीक मामले की शुरुआत कहां से हुई अभी तक पूरी जानकारी नहीं है, अभी ये भी जानकारी नहीं है कि लीक की घटना सिर्फ दिल्ली या पूरे देश में हुई है. पुलिस ने अबतक दिल्ली के आसपास के कई स्कूलों में पूछताछ की है. जरूरत पड़ने पर वो देश के कई इलाकों में भी पूछताछ कर सकती है,
  2. मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावडेकर ने भरोसा दिया है कि पुलिस जल्द ही जांच कर दोषियों को गिरफ्तार कर लेगी. जावडेकर का कहना है कि वो खुद भी एक अभिभावक हैं और उन्हें अभिभावकों का दर्द समझ आता है.
  3. जावड़ेकर ने कहा, सीबीएसई की परीक्षा सबसे निर्दोष परीक्षा मानी जाती थी. लेकिन गुनाहगारों ने अगर उसमें कोई सेंध लगाया है तो उनको सजा होगी परीक्षा व्यवस्था में भी जरूर बदलाव करेंगे. हम सिस्टम भी सुधारेंगे, गुनाहगारों को भी पकड़ेंगे. मेरी पूरी सहानुभूति छात्रों के साथ है. उनके साथ किसी तरह का अन्याय न हो इसके लिए हम विचार-विमर्श कर रहे हैं.
  4. विपक्ष, पेपर लीक केस में सरकार पर हमलावर है. एसएससी के बाद सीबीएसई में हुए इस लीक पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष किया है. राहुल गांधी ने हैशटैग 'बस एक और साल' के साथ लिखा है- 'हर चीज में लीक है, चौकीदार वीक है'
  5. सीबीएसई के छात्र गुरुवार सुबह से ही जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों की मांग है कि या तो सभी विषयों की फिर से परीक्षा कराई जाए या फिर किसी भी विषय की परीक्षा नहीं हो. इन सभी छात्रों की मांग है कि उन्हें न्याय मिले. भारी संख्या में मौजूद छात्र कभी नारे लगाकर तो कभी गाना गाकर विरोध कर रहे हैं.
  6. 12वीं की अर्थशास्त्र की परीक्षा 26 मार्च और 10वीं की गणित की परीक्षा 28 मार्च को हुई थी. दोनों ही पेपरों के लीक का मामला सामने आया.
  7. पहली शिकायत 27 मार्च को दर्ज की गई. ऐसे में सीबीएसई की ओर से क्राइम ब्रांच में दो केस दर्ज कराए गए. पेपर्स के वॉट्सअप पर लीक होने की बात कही गई थी.
  8. सीबीएसई ने कहा है कि दोनों सब्जेक्ट की फिर से परीक्षा कराने का ऐलान किया है. ये जानकारी 28 मार्च को दी गई. परीक्षा की तारीखें अभी नहीं आई हैं, प्रकाश जावडेकर का कहना है कि सोमवार-मंगलवार को परीक्षा की डेट सामने आ सकती है. छात्रों का विरोध दोबारा परीक्षा को लेकर भी है.
  9. ये पहली बार नहीं है कि जब सीबीएसई की परीक्षा में पेपर लीक होने के मामले सामने आए हैं. 2006 में भी पुलिस ने बिजनेस स्टडीज के पेपर लीक होने का खुलासा किया था. 2011 में भी सीबीएसई परीक्षाओं में पेपर लीक के मामले सामने आए थे.
  10. CBSE की 10वीं की परीक्षा के लिए करीब 16 लाख 38 हजार छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. वहीं 12वीं की परीक्षा के लिए 11 लाख 86 हजार छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 Mar 2018,05:14 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT