advertisement
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) ने 12वीं कक्षा के समाज शास्त्र में एक ऐसा सवाल पूछ लिया जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया. सीबीएसई का सवाल था कि 2002 में गुजरात (Gujarat) में हुई मुस्लिम विरोधी हिंसा किसकी सरकार के दौरान हुआ था?
परीक्षा के कुछ ही घंटे बाद और इस सवाल पर बवाल खड़ा होने से पहले ही सीबीएसई ने एक आधिकारिक बयान जारी किया और इस सवाल को "अनुचित और सीबीएसई के दिशानिर्देशों का उल्लंघन" करार दिया है.
सीबीएसई ने अपने बयान में आगे कहा कि वह इस "गलती को स्वीकार करता है और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा".
बता दें कि गुजरात में साल 2002 में गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बों में भीषण आग लग गई थी, जिसके बाद गुजरात में दंगे भड़क गए थे. इन दंगों में एक हजार से भी ज्यादा लोगों की जान चली गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)