Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CBSE ने SC में बताया 12वीं बोर्ड के बच्चों को कैसे मिलेंगे नंबर

CBSE ने SC में बताया 12वीं बोर्ड के बच्चों को कैसे मिलेंगे नंबर

12वीं क्लास के लिए, यूनिट, टर्म और प्रैक्टिकल में हासिल नंबर को ध्यान में रखा जाएगा.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
CBSE 12th Board Exams Cancelled
i
CBSE 12th Board Exams Cancelled
(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

सीबीएसई, आईसीएस बोर्ड 12वीं के छात्रों का नंबर किस तरह तय किए जाएंगे इसे लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान सीबीएसई (CBSE) बोर्ड ने छात्रों की मार्कशीट तैयार करने को लेकर बनी 13 सदस्यीय सम‍िति की रिपोर्ट सौंपी. सीबीएसआई ने बताया कि बच्चों को पास करने के लिए 10वीं, 11वीं और 12वीं प्री बोर्ड के रिजल्ट को आधार मार्कशीट बनाए जाएंगे.

वहीं अटर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कोर्ट से कहा कि एग्जाम के रिजल्ट की घोषणा 31 जुलाई 2021 तक की जाएगी.

10वीं के रिजल्ट के आधार पर 30%, 11वीं के रिजल्ट के आधार पर 30% और 12वीं प्री बोर्ड या यूनिट टेस्ट के आधार पर 40% नंबर जुड़ेंगे.

सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट के सामने बारहवीं क्ला की एग्जाम के लिए ग्रेड/नंबर देने के लिए अपने मूल्यांकन मानदंड पेश किए. जिसके मुताबिक,

10वीं और 11वीं क्लास के लिए, टर्म परीक्षा में 5 पेपरों में से 3 के सर्वश्रेष्ठ नंबर पर विचार किया जाएगा. 12वीं क्लास के लिए, यूनिट, टर्म और प्रैक्टिकल में हासिल नंबर को ध्यान में रखा जाएगा.

बता दें कि कोरोना वायरस को देखते हुए इस साल सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा (CBSE 12th board results) रद्द कर दी गयी है.

सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा

अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा, “हमने स्पष्ट कर दिया है कि अनिवार्य परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी, वैकल्पिक परीक्षा पर एक समयरेखा की आवश्यकता है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 17 Jun 2021,11:50 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT