CBSE 12th Result: रक्षा गोपाल टॉपर, यहां चेक करें अपना रिजल्ट

बोर्ड की ओर से इस बार मॉडरेशन ऑफ रिजल्ट पॉलिसी के तहत ग्रेस मार्क्स लगाकर ही रिजल्ट घोषित किया जाएगा

द क्विंट
भारत
Updated:


(फोटोः PTI)
i
(फोटोः PTI)
null

advertisement

सीबीएसई ने 12वीं का रिजल्ट घोष‍ित कर दिया है. लंबे समय से इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइटों पर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

एमिटी इंटरनेशनल स्‍कूल, नोएडा की रक्षा गोपाल ने 99.6 फीसदी मार्क्‍स के साथ टॉप किया है. दूसरा स्‍थान भूमि सावंत (99.4 फीसदी) और तीसरा स्‍थान आदित्‍य जैन (99.2 फीसदी) ने हासिल किया है.

टॉपर रक्षा गोपाल ने कहा कि उन्‍हें बेहतर रिजल्‍ट आने का भरोसा तो था, पर टॉप करने की उम्‍मीद नहीं थी.

स्‍टूडेंट्स की सुविधा के लिए हम यहां लिक दे रहे हैं, जिस पर क्‍ल‍िक करके रिजल्ट जाना जा सकता है.

स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा रिजल्ट results.nic.in पर भी देखा जा सकता है.

इस बार विधानसभा चुनाव की वजह से एग्जाम में देरी के साथ-साथ रिजल्ट में भी देरी झेलनी पड़ी. रिजल्ट 24 मई को आने वाला था, लेकिन माॅडरेशन पाॅलिसी को लेकर खींचतान की वजह से रिजल्ट देर से जारी किया जा रहा है.

इस साल 12वीं के एग्जाम 9 मार्च 2017 से 29 अप्रैल 2017 के बीच आयोजित की गई थीं, जिसमें 10,98,981स्टूडेंट्स ने हिस्‍सा लिया था. ये संख्या पिछले साल की तुलना में 2.82 फीसदी ज्‍यादा है. एग्जाम के लिए देश भर में 10,678 सेंटर बनाए गए थे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ग्रेस मार्क्स के साथ रिजल्ट

बोर्ड की ओर से इस बार मॉडरेशन ऑफ रिजल्ट पॉलिसी के तहत ग्रेस मार्क्स लगाकर ही रिजल्ट घोषित किया गया है. सभी रीजन का रिजल्ट एक साथ ही घोषित किया गया है.

दरअसल, दिल्ली हाई कोर्ट की ओर से बोर्ड की मॉडरेशन पॉलिसी को रद्द करने पर रोक लगाई गई थी, जिसके बाद ही 24 मई को आने वाले रिजल्ट को टाल दिया गया था.

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

  • सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं.
  • वेबसाइट के होम पेज पर सीबीएसई क्लास 12 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • अगले पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर सबमिट करें.
  • सबमिट करने के बाद रिजल्ट आपके सामने होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 28 May 2017,07:48 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT