advertisement
सीबीएसई ने 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. लंबे समय से इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइटों पर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.
एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, नोएडा की रक्षा गोपाल ने 99.6 फीसदी मार्क्स के साथ टॉप किया है. दूसरा स्थान भूमि सावंत (99.4 फीसदी) और तीसरा स्थान आदित्य जैन (99.2 फीसदी) ने हासिल किया है.
टॉपर रक्षा गोपाल ने कहा कि उन्हें बेहतर रिजल्ट आने का भरोसा तो था, पर टॉप करने की उम्मीद नहीं थी.
स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए हम यहां लिक दे रहे हैं, जिस पर क्लिक करके रिजल्ट जाना जा सकता है.
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा रिजल्ट results.nic.in पर भी देखा जा सकता है.
इस बार विधानसभा चुनाव की वजह से एग्जाम में देरी के साथ-साथ रिजल्ट में भी देरी झेलनी पड़ी. रिजल्ट 24 मई को आने वाला था, लेकिन माॅडरेशन पाॅलिसी को लेकर खींचतान की वजह से रिजल्ट देर से जारी किया जा रहा है.
बोर्ड की ओर से इस बार मॉडरेशन ऑफ रिजल्ट पॉलिसी के तहत ग्रेस मार्क्स लगाकर ही रिजल्ट घोषित किया गया है. सभी रीजन का रिजल्ट एक साथ ही घोषित किया गया है.
दरअसल, दिल्ली हाई कोर्ट की ओर से बोर्ड की मॉडरेशन पॉलिसी को रद्द करने पर रोक लगाई गई थी, जिसके बाद ही 24 मई को आने वाले रिजल्ट को टाल दिया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)