advertisement
कैफे कॉफी डे फाउंडर वीजी सिद्धार्थ के पिता गंगैया हेगड़े का रविवार को निधन हो गया. वो काफी वक्त से मैसूर के एक अस्पताल में भर्ती थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें तो ये भी नहीं पता था कि वीजी सिद्धार्थ नहीं रहे. सिद्धार्थ का शव 31 जुलाई को नेत्रवती नदी में बरामद हुआ था. वो दो दिन से लापता थे.
वीजी सिद्धार्थ ने लापता होने से पहले अपनी कंपनी के बोर्ड मेंबर्स और कर्मचारियों के नाम एक चिट्ठी लिखी थी. उन्होंने इस चिट्ठी में खुद पर भारी दबाव होने की बात कही. वहीं इनकम टैक्स के कसते शिकंजे को भी अपनी हार का कारण बताया. उन्होंने अपने इस लेटर में लिखा था,
वीजी सिद्धार्थ का जन्म एक ऐसे परिवार में हुआ था, जो करीब 135 सालों से कॉफी उगा रहा था. हालांकि शुरुआत में सिद्धार्थ का मन कॉफी इंडस्ट्री में जाने का नहीं था. उन्होंने कर्नाटक की मेंगलुरु यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री लेने के बाद अपने पिता से कुछ पैसे लिए और वह मुंबई चले गए.
इसके बाद सिद्धार्थ एक इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट फर्म जेएम फाइनेंस सर्विसेज में इंटर्न के तौर पर काम करने लगे. इन्वेस्टमेंट के क्षेत्र में 2 साल का अनुभव हासिल करने के बाद सिद्धार्थ ने खुद का वेंचर खोलने का फैसला किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)