advertisement
चीन और पाकिस्तान के दोहरे खतरे को देखते हुए अब सेना की ताकत बढ़ाने पर तेजी से काम हो रहा है. सुरक्षा पर कैबिनेट कमेटी (CCS) ने अब 73 तेजस लड़ाकू विमानों और 10 ट्रेनर एयरक्राफ्ट की खरीद को मंजूरी दे दी है. पीएम मोदी के नेतृत्व वाली इस कमेटी ने कुल 48 हजार करोड़ रुपये की लागत वाले इस प्रस्ताव को हरी झंडी दी है. तेजस एक लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट है, जो युद्ध जैसे हालात में काफी कारगर साबित हो सकता है.
तेजस Mk-1A LCA एक चौथी जनरेशन का स्वदेशी विमान है. इस जनरेशन के विमानों में ये सबसे हल्का और आकार में छोटा है. लेकिन युद्ध की स्थिति में तेजस हवा से ही हवा में उड़ रहे किसी दूसरे विमान पर सटीक निशाना लगा सकता है, इसके अलावा वो हवा से जमीन पर भी वार कर सकता है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस प्रस्ताव पर कैबिनेट की मंजूरी के बाद कई ट्वीट किए. जिनमें उन्होंने बताया कि ये पूरा बेड़ा भारतीय वायुसेना की बैकबोन साबित होने वाला है. उन्होंने कहा कि ये डील डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग के लिए गेम चेंजर साबित होगी.
बता दें कि चीन से लगातार गतिरोध के चलते भारत अपनी पूरी तैयारी करने में जुटा है. चीन के अलावा पाकिस्तान भी भारत के लिए एक खतरा है, जो कभी भी छिपकर वार करने में माहिर है. ऐसे में तीनों सेनाओं की ताकत बढ़ाने का काम लगातार जारी है. हाल ही में सबसे खतरनाक लड़ाकू विमानों में से एक राफेल की खेप भारत को मिली, जिससे वायुसेना को एक नई ताकत मिली है. इसके अलावा कैलिबर गन्स को लेकर अमेरिका से डील और अन्य हथियारों की खरीद भी जारी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)