advertisement
केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) ने प्रधानमंत्री कार्यालय सहित खेल और विधि मंत्रालयों से पूछा है कि भारतीय क्रिकेट टीम आज भी बीसीसीआई के उस लोगो का इस्तेमाल क्यों कर रही है जो 'स्टार ऑफ इंडिया' सम्मान की तरह दिखता है.
आयोग ने कहा कि इस लोगो को ब्रिटिश अपने पसंदीदा राजाओं को दिया करते थे और बीसीसीआई का लोगो ब्रिटिश राज के स्टार ऑफ आर्डर की तरह है.
सीआई ने कहा-
सीआईसी ने सरकार से पूछा है कि वो इस लोगो को सच्चे भारतीय प्रतीक की तरह जैसे तिरंगा या अशोक चक्र या किसी दूसरे चिह्न से बदलने का फैसला क्यों नहीं करती है ?
सूचना आयुक्त श्रीधर आचार्युलु ने आरटीआई कार्यकर्ता सुभाष अग्रवाल की याचिका पर ये सवाल पूछा है. सूचना आयुक्त ने साथ ही खुलासा करने को कहा है कि सरकार अंतरराष्ट्रीय पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए एक जैसी नीति क्यों नहीं लाती?
(इनपुट भाषा से)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)