advertisement
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार ने राज्यों को कोविड महामारी पर नियंत्रण के लिए जरूरी निर्देश दिए हैं. केंद्र ने कहा कि, राज्य सरकारें कोविड मैनेजमेंट और कंट्रोल से संबंधित निर्देशों को सख्ती से पालन करने पर विचार करें.
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे केसों को लेकर राज्य सरकारों को जरूरी उपाय सुझाए हैं.
केंद्र सरकार का कहना है कि मौजूदा संसाधन कोविड संक्रमण पर काबू पाने में असमर्थ दिखाई दे रहे हैं इसलिए इस पर तेजी से काम करने की जरूरत है.
इससे पहले केंद्र सरकार ने 1 मई से शुरू होने वाले कोविड टीकाकरण अभियान में गति लाने, कोविड वैक्सीनेशन सेंटर्स और वैक्सीनेशन से संबंधित अन्य प्रक्रियाओं को लेकर राज्यों को निर्देश दिए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने अपने पत्र में कहा कि, 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी नागरिकों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी. सरकारी और प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर्स पर लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पहले से तैयारी करके यह सुनिश्चित करना होगा कि प्रत्येक पात्र नागरिकों को कोरोना का टीका दिया जाए. इस संबंध में कुछ दिशा-निर्देश इस प्रकार हैं:
बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,49,691 के केस सामने आए हैं. कोरोना की दूसरी लहर में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)