Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ट्विटर-फेसबुक पर होगी कड़ी नजर, तीन महीने में प्लान ला रही सरकार

ट्विटर-फेसबुक पर होगी कड़ी नजर, तीन महीने में प्लान ला रही सरकार

सुप्रीम कोर्ट ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग रोकने पर सरकार से मांगा था जवाब

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
सुप्रीम कोर्ट ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग रोकने पर सरकार से मांगा था जवाब
i
सुप्रीम कोर्ट ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग रोकने पर सरकार से मांगा था जवाब
(फोटोः Quint Hindi)

advertisement

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि सोशल मीडिया को रेगुलेट करने वाले कानूनों को अंतिम रूप देने में अभी तीन महीने का वक्त लगेगा. सरकार ने कोर्ट को बताया कि पूरी प्रक्रिया जनवरी, 2020 तक पूरी हो जाएगी.

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर बताया कि इस तरह के मैसेज और पोस्ट में तेजी से वृद्धि हुई है. सरकार ने कहा कि नेशनल सिक्योरिटी के लिए इंटरनेट और सोशल मीडिया प्लेटफार्म को कंट्रोल किए जाने की जरूरत है. बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से पूछा था कि सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वाले पोस्ट के संबंध में क्या कदम उठाए जा रहे हैं? इसके जवाब में ही सरकार ने हलफनामा दाखिल किया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बता दें, पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को "राज्य की संप्रभुता, व्यक्ति की गोपनीयता और अवैध गतिविधियों को रोकने" वाली गाइडलाइंस तैयार करने के लिए तीन सप्ताह का समय दिया था.

केंद्र सरकार ने हलफनामे में कहा-

“एक तरफ टेक्नॉलजी ने इकॉनमिक ग्रोथ को बढ़ावा दिया है. दूसरी तरफ फेक न्यूज में भारी वृद्धि हुई है. इसके अलावा इंटरनेट लोकतांत्रिक राजनीति में अकल्पनीय व्यवधान पैदा करने के लिए एक शक्तिशाली उपकरण के रूप में उभरा है.”

हलफनामे में कहा गया है, ‘व्यक्तिगत अधिकारों और देश की अखंडता, संप्रभुता और सुरक्षा के लिए बढ़ते खतरों के मद्देनजर महसूस किए गए प्रभावी नियमों को लागू करने की जरूरत है. जटिलताओं को देखते हुए नियमों को अंतिम रूप देने में तीन महीने और लग सकते हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने जताई थी चिंता

इस मामले की सुनवाई कर रहे दो जजों की बेंच के प्रमुख जस्टिस दीपक गुप्ता ने 24 सितंबर को आधुनिक दौर में टेक्नॉलजी के कुछ गलत इस्तेमाल पर चिंता जताई थी.

उन्होंने कहा, "जिस तरह से टेक्नॉलजी आगे बढ़ रही है, यह खतरनाक है. आखिरी सुनवाई के बाद मैंने रिसर्च की, जिसमें मैंने पाया कि मैं 30 मिनट में डार्क वेब पर AK-47 खरीद सकता हूं."

उन्होंने कहा, ''मैं सोच रहा हूं कि स्मार्टफोन छोड़कर फीचर फोन ले लूं.”

कोर्ट आधार को लिंक करने की मांग को लेकर मद्रास, बॉम्बे और मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में लंबित मामलों के ट्रांसफर की मांग करते हुए फेसबुक और व्हाट्सऐप की ओर से दायर याचिका पर जवाब दे रही थी.

सोशल मीडिया की दिग्गज फेसबुक और व्हाट्सऐप ने तर्क दिया था कि इन मामलों में फैसले से नेशनल सिक्योरिटी पर प्रभाव पड़ेगा और इसलिए इस मामले में सुप्रीम कोर्ट को फैसला करना चाहिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT