Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019केंद्र के दिल्ली अध्यादेश को केजरीवाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी

केंद्र के दिल्ली अध्यादेश को केजरीवाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी

दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में कहा है कि केंद्र सरकार के अध्यादेश पर तुरंत रोक लगाई जाए

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>"केजरीवाल सरकार की केंद्र सरकार को चुनौती&nbsp;</p></div>
i

"केजरीवाल सरकार की केंद्र सरकार को चुनौती 

(फोटो- पीटीआई)

advertisement

Delhi govt moves SC challenging Centre’s ordinance: दिल्ली में अधिकारियों के तबादले के अधिकार के मामले में दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. दिल्ली सरकार ने अफसरों की ट्रांसफर पोस्टिंग पर केंद्र सरकार के अध्यादेश को चुनौती दी है. आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार के इस अध्यादेश को असंवैधानिक बताते हुए इस पर रोक लगाने की मांग की है.

अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने दिल्ली में प्रशासनिक सेवाओं के नियंत्रण पर केंद्र के अध्यादेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. केंद्र ने अध्यादेश 19 मई को पेश किया  था. इसके तहत दिल्ली में ग्रुप-ए के अधिकारियों के स्थानांतरण और पोस्टिंग के लिए एक अथॉरिटी बनाई गई है. AAP सरकार ने इसे अधिकारियों की सेवाओं पर नियंत्रण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ बताया है.

3 जुलाई को जलाएंगे आदेश की कॉपी 

आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को ऐलान किया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पार्टी ऑफिस में 3 जुलाई को केंद्र सरकार के अध्यादेश की कांपियां जलाएंगे. पत्रकारों से बात करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केंद्र के अध्यादेश की कांपियां दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं में भी जलाई जाएगी.

उन्होंने बताया कि 3 जुलाई को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कैबिनेट मंत्री और सभी विधायक आम आदमी पार्टी के आईटीओ स्थित ऑफिस में पहुंचेंगे और मोदी सरकार के अध्यादेश की कांपियों को जलाएंगे

5 जुलाई को दिल्ली की सभी 70 विधानसभा में कांपियों को जलाने का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके बाद 7 से 13 जुलाई तक दिल्ली के हर चौराहे, हर कोने में ऐसा ही विरोध किया जाएगा

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बता दें 19 मई को केंद्र ने दिल्ली और दादर एवं नगर हवेली के अधिकारियों के स्थानांतरण और पोस्टिंग को लेकर एक प्राधिकरण बनाने के लिए अध्यादेश जारी किया था। आप सरकार ने इस कदम को सेवाओं के नियंत्रण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का उल्लंघन बताया था

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT