advertisement
केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशन पाने वालों के लिए खुशखबरी है. केंद्र ने महंगाई भत्ता (DA) 1% बढ़ाकर 5 % कर दिया है. इस फैसले से केंद्र सरकार के 50 लाख कर्मचारियों और 61 लाख पेंशन हासिल करने वालों को फायदा होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया.
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि महंगाई से राहत के लिए मूल वेतन-पेंशन पर DA की एक प्रतिशत बढ़ी हुई किस्त जारी की जाएगी.
महंगाई भत्ते की नई दरें एक जुलाई से लागू होंगी. बता दें कि इससे करेंट फाइनेंशियल ईयर के आठ महीनों के दौरान महंगाई भत्ता और महंगाई राहत से सरकार पर कुल 3,068.26 करोड़ रुपये और 2,045.50 करोड़ रुपये का बोझ बढ़ेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)