advertisement
केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय दिल्ली और आसपास के इलाके में प्रदूषण के बढ़े स्तर पर चर्चा करने के लिए उत्तरी राज्यों के शीर्ष अधिकारियों के साथ 18 नवंबर को उच्च स्तरीय बैठक करेगा.
आधिकारिक प्रवक्ता ने 17 नवंबर को बताया कि आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय, ऊर्जा और कृषि मंत्रालय के अधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहेंगे. उन्होंने बताया कि बैठक के एजेंडे में वायु प्रदूषण कम करने के तरीकों के अलावा निगरानी के उपायों पर भी चर्चा की जाएगी. इसके अलावा उन उपायों पर भी विचार होगा जो फिलहाल किए जा रहे हैं.
प्रवक्ता ने बताया कि बैठक में गृह मंत्रालय के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे जो प्रभावी यातायात प्रबंधन की जरूरत पर प्रकाश डालेंगे. यह वायु प्रदूषण बढ़ाने में एक अहम कारक है. उन्होंने बताया कि बैठक में दिल्ली नगर निगमों के आयुक्त भी शामिल होंगे जबकि फरीदाबाद, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में हिस्सा लेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)