advertisement
उत्तराखंड (Uttrakhand) के चंपावत (Champawat) जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है . इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई. बारातियों से भरी एक मैक्स गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी जिसमें सवार 16 लोगों में से 14 की मौत हो गई है.
कुछ देर पहले यही लोग शादी के समारोह में थे, लेकिन फिर इस हादसे का शिकार हो गए. यह हादसा देर रात सूखीढांग-डांडामीनार रोड पर हुआ है. तब गाड़ी बारातियों को टनकपुर से लेकर वापस लौट रही थी.
जैसे ही इस हादसे की सूचना मिली तब रेस्क्यू टीम ने खाई में जा गिरी गाड़ी से शवों को बाहर निकाला उसमें से दो लोग गंभीर रूप से घायल निकले, जिन्हें चंपावत के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ड्राइवर को भी गंभार चोटें आई थीं.
कुमाऊं डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि, सुखीडांग रीठा साहिब रोड के पास एक वाहन के खाई में गिरने से 14 लोगों की मृत्यु हो गई और दो लोग घायल हो गए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी देवेन्द्र सिंह पींचा सहित तमाम पुलिस प्रशासन का अमला घटनास्थल पर पहुंच गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)