advertisement
ICICI बैंक की सीईओ चंदा कोचर ने इस हफ्ते दिल्ली में होने वाले एक इवेंट से खुद को अगल कर लिया है. इस इवेंट में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी शामिल होंगे.
ये खबर ऐसे वक्त में आई है, जब चंदा कोचर वीडियोकॉन ग्रुप को दिए गए लोन में गड़बड़ी के आरोपों का सामना कर रही हैं.
इवेंट ऑर्गेनाइजर के मुताबिक, चंदा कोचर ने फिक्की लेडीज ऑर्गेनाइजेशन (एफएलओ) के वार्षिक सत्र में शामिल नहीं होने होने का फैसला किया है. इसी इवेंट में राष्ट्रपति कोविंद के हाथों चंदा को सम्मानित किया जाना था. 5 अप्रैल को होने वाले इस इवेंट में चंदा खास अतिथि थीं.
पिछले महीने जारी एक प्रेस रिलीज में कोचर का नाम था. लेकिन अब उनका नाम नहीं है. एफएलओ की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ने मीडिया को बताया, ‘‘इवेंट में चंदा कोचर खास अतिथि थीं. लेकिन अब उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है. वह अब इस इवेंट में शामिल नहीं हो रही हैं.'' एफएलओ फिक्की की महिला इकाई है.
सीबीआई ने आईसीआईसीआई बैंक का वीडियोकॉन को साल 2012 में दिए गए 3,250 करोड़ रुपये के कर्ज मामले की शुरुआती जांच शुरू कर दी है. इस मामले में कोचर के पति दीपक कोचर की भूमिका की भी जांच हो रही है.
आरोप है कि वीडियोकॉन के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत ने आईसीआईसीआई समेत बैंकों के गठजोड़ से लोन मिलने के बाद न्यू पावर रिन्यूएबल में 64 करोड़ रुपये का इंवेस्ट किया. इस कंपनी के मालिक दीपक कोचर हैं.
ये भी पढ़ें- ICICI की साख पर सवाल,लेकिन बैंक चेयरमैन की चंदा कोचर को क्लीन चिट
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)