advertisement
चंडीगढ़ छेड़छाड़ मामले में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती जा रही है नए खुलासे होते जा रहे हैं. केस को लेकर चल रही कार्रवाई में ताजा खुलासा हुआ है. सीसीटीवी फुटेज में यह नजर आया है कि विक्टिम वर्णिका कुंडू का पीछा करने से पहले विकास बराला और उसके दोस्त आशीष ने शराब खरीदी थी. यह सीसीटीवी फुटेज चार अगस्त की है और शराब खरीदने के बाद विकास और उसके दोस्त ने वर्णिका कुंडू की कार का पीछा करना शुरू किया था.
सीसीटीवी फुटेज में विकास और मामले में दूसरा आरोपी उसका दोस्त आशीष चंडीगढ़ के सेक्टर नौ की एक दुकान से शराब खरीदते नजर आ रहे हैं.
अपनी शिकायत में वर्णिका ने दावा भी किया था कि उसका पीछा करते समय दोनों लड़कों ने शराब पी हुई थी.
पांच अगस्त को विकास बराला, जो हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे हैं, उसे उसके दोस्त के साथ गिरफ्तार किया गया था. दोनों को छेड़छाड़ और वर्णिका का पीछा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया लेकिन कुछ ही घंटों बाद दोनों का जमानत मिल गई थी.
इसके बाद दोनों के खिलाफ एक नोटिस जारी की गई और दोनों को सीआरपीसी की धारा 160 के तहत आरोपी बनाया गया. इसके साथ ही दोनों पर आईपीसी की धारा 354डी, 341, 34 और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत केस दर्ज किया गया है. विकास पर अपहरण की कोशिश का मामला भी दर्ज किया गया है.
[क्या आप अपनी मातृभाषा से प्यार करते हैं? इस स्वतंत्रता दिवस पर द क्विंट को बताएं कि आप अपनी भाषा से क्यों और किस तरह प्यार करते हैं. आप जीत सकते हैं BOL टी-शर्ट. आपको अपनी भाषा में गाने, लिखने या कविता सुनाने का मौका मिल रहा है. अपने BOL को bol@thequint.com पर भेजें या 9910181818 नंबर पर WhatsApp करें.]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)