advertisement
भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर को दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें वे जामा मस्जिद पर शुक्रवार को हुए बड़े विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे. शनिवार सुबह तीन बजे चंद्रशेखर ने पुलिस के सामने सरेंडर किया था, तब उन्हें हिरासत में लिया गया था. अब खबर आ रही है कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.
इससे पहले शुक्रवार को भी पुलिस ने चंद्रशेखर को प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिया था. लेकिन वो अपने साथियों की मदद से भागने में कामयाब रहे थे.
जामा मस्जिद इलाके में शुक्रवार को बड़ी संख्या में लोगों ने विरोध किया था. भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर जामा मस्जिद से जंतर-मंतर तक जुलूस निकालना चाहते थे. लेकिन पुलिस ने इस शांतिपूर्ण जुलूस की अनुमित नहीं दी. फिर भी बड़ी संख्या में चंद्रशेखर के साथ लोग जमा हो गए. जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी भी मौके पर मौजूद थे, लेकिन उन्होंने इस विरोध को लेकर कुछ भी नहीं कहा. बल्कि वो शांति की अपील करते रहे.
बड़ी संख्या में लोगों के आ जाने पर स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी. ऊपर से शुरूआत में पुलिस बल की संख्या भी कम थी. इसके बावजूद लोगों ने विरोध प्रदर्शन में शांति बनाए रखी. शाम होने तक जामा मस्जिद से अलग दरियागंज में विरोध कर रहे लोगों को तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ा. प्रदर्शनकारियों ने भी यहां पर हिंसा का इस्तेमाल किया.
क्विंट को मिली जानकारी के मुताबिक इसमें करीब 30 लोग घायल हो गए. घायलों में पुलिस वाले भी शामिल हैं. इनका इलाज एलएनजेपी में चल रहा है.
पढ़ें ये भी: CAA के खिलाफ प्रदर्शन- जानिए दिल्ली, UP, MP समेत कई राज्यों का हाल
पढ़ें ये भी: जहां कांग्रेस शासन वहां नहीं चाहिए धारा 144- दिग्विजय EXCLUSIVE
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)