advertisement
उत्तराखंड (Uttrakhand) में मौसम ने फिर करवट ली है. इस बीच अगर आप चार धाम की यात्रा का प्लान कर रहे हैं तो आपको इंतजार करना होगा.
राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने भारी बारिश के अलर्ट के बीच चार धाम की यात्रा (Char Dham Yatra) फिलहाल ना करने की सलाह दी है.
उन्होंने सभी डीएम और एसएसपी को दिशा निर्देश भी जारी कर दिये हैं और सरकार अब इंतजाम में लग गई है.
मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव से बात कर प्रदेश की स्थिति की जानकारी ली और निर्देश दिये कि पुलिस, एसडीआरएफ और अन्य संबंधित कार्मिकों को संवेदनशील स्थानों पर हाई अलर्ट पर रखा जाए.
भारी बारिश की चेतावनी के बीच बदरीनाथ जा रहे यात्रियों को रोका गया है और उन्हें सुरक्षित स्थान पर ठहरने की सलाह दी जा रही है.
चमोली के डीएम हिमांशु खुराना ने कहा है कि "बद्रीनाथ मंदिर के दर्शनार्थियों से अनुरोध है कि वे भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर सुरक्षित स्थानों पर ही रहें. उन्हें मौसम की स्थिति में सुधार होने तक जोशीमठ और पांडुकेश्वर में रुकने की सलाह दी जाती है".
साथ ही उन्होंने कहा है कि सोमवार को चमोली के सारे स्कूल बंद रहेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)