advertisement
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के छात्र कन्हैया कुमार, उमर खालिद और अनिर्बाण सहित 10 लोगों पर 'देशद्रोह' मामले में चार्जशीट दाखिल की है. इस चार्जशीट पर अब एबीवीपी ने खुशी जाहिर की है और इसे एक बड़ी कामयाबी बताया है. विद्यार्थी परिषद ने इस केस में अपनी बड़ी भूमिका का भी जिक्र किया है.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेशनल जनरल सेक्रेट्री आशीष चौहान ने एबीवीपी के पेज से फेसबुक लाइव कर जेएनयू में हुई घटना का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जब जेएनयू में देश विरोधी नारे लगे तो एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने मोबाइल फोन लेकर रिकॉर्डिंग की. जिसके बाद सभी ने वीडियो देखा. उन्होंने कहा कि कल्चरल इवनिंग के नाम पर देश को तोड़ने वाली गैंग खड़ी हुई थी.
एबीवीपी ने कांग्रेस पर देश विरोधी ताकतों के समर्थन का आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, राहुल गांधी जेएनयू जाकर इन लोगों का समर्थन करते हैं, ये राहुल गांधी की बी टीम है. इसीलिए यह चार्जशीट किसी अन्य पर नहीं बल्कि राहुल गांधी की टीम पर हुई है.
विद्यार्थी परिषद ने माना है कि उनके कार्यकर्ताओं की वजह से ही नेशनल-एंटी नेशनल डिबेट शुरू हुई है. जेएनयू में मौजूद एबीवीपी के कार्यकर्ताओं और देशभर के लाखों कार्यकर्ताओं की वजह से ही ये सब हुआ है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)