advertisement
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क से एक बार फिर बुरी खबर आई है. यहां एक और चीते ने दम तोड़ दिया है. इस तरह अब तक यहां कुल सात चीतों की मौत हो चुकी है.
जानकारी के अनुसार, कूनो नेशनल पार्क में दक्षिण अफ्रीका से लाए गए जिस चीते की मौत हुई है, उसका नाम तेजस है. मॉनिटरिंग टीम को तेजस की गर्दन के ऊपरी हिस्से में चोट के निशान दिखे थे, जिसके बाद इस बात की जानकारी तुरंत पालपुर मुख्यालय स्थित वन्य प्राणी को दी गई.
IANS की रिपोर्ट के अनुसार, तेजस बेहोशी की हालत में मिला था. इसे मॉनिटरिंग टीम उपचार के लिए लेकर आई और उसका इलाज भी किया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.
वहीं, चीता की मौत के बाद मॉनिटरिंग टीम तेजस को लगी चोट की जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)