Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019MP: कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते 'तेजस' की मौत, पिछले 4 महीने में 7वां मामला

MP: कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते 'तेजस' की मौत, पिछले 4 महीने में 7वां मामला

Cheetah Tejas death: मॉनिटरिंग टीम को तेजस की गर्दन के ऊपरी हिस्से में चोट के निशान दिखे थे

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>प्रतीकात्मक फोटो</p></div>
i

प्रतीकात्मक फोटो

(फोटो: कैन्वा)

advertisement

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क से एक बार फिर बुरी खबर आई है. यहां एक और चीते ने दम तोड़ दिया है. इस तरह अब तक यहां कुल सात चीतों की मौत हो चुकी है.

तेजस की गर्दन के ऊपरी हिस्से में चोट के निशान

जानकारी के अनुसार, कूनो नेशनल पार्क में दक्षिण अफ्रीका से लाए गए जिस चीते की मौत हुई है, उसका नाम तेजस है. मॉनिटरिंग टीम को तेजस की गर्दन के ऊपरी हिस्से में चोट के निशान दिखे थे, जिसके बाद इस बात की जानकारी तुरंत पालपुर मुख्यालय स्थित वन्य प्राणी को दी गई.

IANS की रिपोर्ट के अनुसार, तेजस बेहोशी की हालत में मिला था. इसे मॉनिटरिंग टीम उपचार के लिए लेकर आई और उसका इलाज भी किया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.

हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर उसे चोट कैसे लगी, क्योंकि जिस बाड़े में वह था, उसमें कोई दूसरा चीता नहीं है, झगड़ा किससे होता.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

वहीं, चीता की मौत के बाद मॉनिटरिंग टीम तेजस को लगी चोट की जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT