advertisement
दिल्ली में पूर्वांचली वोटों पर नजर गड़ाए पार्टियों को पूर्वांचली छठ (Chhath) के समय सबसे ज्यादा याद आते हैं. क्योंकि छठ पूजा घाट इस समय पार्टियों के सियासी मंच बन जाते हैं. ऐसे ही एक छठ पूजा घाट का मुआयना करने बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा पहुंचे और यमुना में केमिकल छिड़काव पर दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी से भिड़ गए और उसे भला बुरा कहने लगे. तब तक वहीं एक मौजूद युवक ने बीजेपी सांसद नेतागिरी नहीं करने की सलाह दे दी. और सासंद जी से पूछ लिया कि जिस केमिकल का छिड़काव हो रहा है उसका नाम क्या है आपका पता है. अगर अधिकारी केमिकल का छिड़काव कर रहा है तो वो अनपढ़ तो होगा नहीं, आप लोग सिर्फ नेतागिरी करने आ जाते हैं, इससे पहले आप कहां थे.
दरअसल, बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने दिल्ली में यमुना नदी के कालिंदी कुंज का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दिल्ली सरकार के की ओर से यमुना में एंटीफोमिंग एजेंट के इस्तेमाल पर अधिकारी को खूब खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने दिल्ली जलबोर्ड के अधिकारियों पर अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल भी किया. उनका अधिकारियों से अभद्रता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके साथ एक और वीडियो वायर हो रहा है, जिसमें एक युवक सांसद जी को पाठ पढ़ाता नजर आ रहा है.
जब सांसद जी छठ पूजा घाट पर पहुंचे हैं, तो सवाल करता है कि अभी तक आप कहां थे. आप जिस व्यक्ति को डांट रहे हैं वो पूरे दिन खड़े होकर यमुना में छिड़काव करा रहा है. मैं जानता हूं. मैं यहां हर शनिवार को सफाई के लिए आता हूं. जब सांसद जी कहते हैं कि हमारी पार्टी के कार्यकर्ता यहां साफ करने के लिए नहीं आते हैं क्या? इस पर युवक कहता है कि यहां किसी भी पार्टी का कोई कार्यकर्ता सफाई के लिए नहीं आता है. मैं यहां रोज रहता हूं. आज आप यहां आए हो. मैं यहा हर शनिवार और रविवार को रहता हूं. इसका वीडियो भी आपको दिखा सकते हैं हम.
वहां, मौजूद एक बीजेपी नेता युवक से पूछते हैं कि क्या केमिकल से यमुना साफ हो जाएंगी. तो इसपर युवक झट से जवाब देता है कि अगर केमिकल से ठीक नहीं होगा तो किससे होगा आप ही बता दीजिए. चलिए आप बता दीजिए कि जिस केमिकल का छिड़काव हो रहा है उसका नाम क्या है. इस बीजेपी नेता सिट्टी पिट्टी गुम हो गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)