advertisement
छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 14 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. इसके अलावा सुरक्षाबलों ने पांच लाख के इनामी एरिया कमेटी मेंबर को एक महिला नक्सली के साथ गिरफ्तार किया है.
सुरक्षाकर्मियों के लिए यह बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. एंटी नक्सल ऑपरेशन के स्पेशल डीजी ने बताया कि सुकमा इलाके के एक कैंप में करीब 20-25 नक्सलियों के होने की जानकारी मिली थी, जिस पर कार्रवाई की गई.
पुलिस उप निरीक्षक, एंटी नक्सल ऑपरेशन, सुंदरराज पी ने बताया कि रायपुर से करीब 500 किलोमीटर दूर दक्षिण सुकमा के एक जंगल में सोमवार सुबह मुठभेड़ हुई. उन्होंने बताया कि अब तक मुठभेड़ स्थल से 14 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं.
उन्होंने बताया कि घटनास्थल से कई हथियार भी बरामद किए गए हैं.
बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा और डीआईजी रतनलाल डांगी ने बताया, "सूचना मिली थी कि कोंटा थाना क्षेत्र में ग्राम बंडा के निकट नक्सलियों ने ठिकाना बना रखा है. पुलिस की संयुक्त टीम रवाना की गई, जिसने योजनाबद्ध तरीके से इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी. पुलिस की मौजूदगी भांपकर नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस बल ने भी फायरिंग की."
उन्होंने कहा, "पुलिस की तगड़ी घेराबंदी के आगे नक्सलियों की एक न चली और लगभग दो घंटे तक चली मुठभेड़ में अंतत: 14 नक्सली मारे गए. मुठभेड़ स्थल पर मौजूद खून के धब्बे और घसीटे जाने के निशान से यह साबित होता है कि कम से कम 18-20 नक्सली मारे गए हैं और कई लहुलूहान हुए हैं. बाकी साथियों के शव नक्सली अपने साथ ले जाने में कामयाब हो गए. मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त की जा रही है."
एंटी नक्सल ऑपरेशन के अफसर ने बताया, "घटनास्थल से 10 बंदूक, एक पिस्टल, एक तमंचा, बैनर, पोस्टर, दवाईयां, गोला-बारूद, डेटोनेटर, बिजली के तार, बैटरी, दैनिक इस्तेमाल की चीजें और नक्सली साहित्य का जखीरा बरामद किया गया है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)