Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भूपेश बघेल ने केरा में किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का लोकार्पण

भूपेश बघेल ने केरा में किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का लोकार्पण

Bhupesh baghel ने क्यों एक ग्रामीण को किया सैल्यूट?

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>केरा में नया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन</p></div>
i

केरा में नया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन

(फोटो : क्विन्ट हिन्दी)

advertisement

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम केरा और कोनारगढ़ में पहुंच कर ग्रामीणों से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने केरा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया तथा कोनारगढ़ में ग्रामीणों से बातचीत की. उन्होंने गौठान संचालन, गोधन न्याय योजना, स्कूल प्रबंधन, चिकित्सा व्यवस्था सहित विभिन्न योजनाओं पर ग्रामीणों से जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने ग्राम मुलमुला में जैतखाम की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना भी की.

डीएमएफ मद से बना है 2.17 करोड़ का नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन

केरा में मुख्यमंत्री बघेल द्वारा लोकार्पित की गई इस सर्वसुविधायुक्त अस्पताल भवन का निर्माण डीएमएफ मद के अंतर्गत 2.17 करोड़ की लागत से किया गया है. बघेल ने लोकार्पण के बाद अस्पताल का निरीक्षण कर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया. उन्होंने पदस्थ डॉक्टरों और स्टॉफ से मुलाकात कर मरीजों का बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए. बताया गया कि इसके पहले संचालित अस्पताल भवन के पुराने और स्थानाभाव के कारण बहुत सी सुविधाएं मरीजों को नहीं मिल पा रहीं थी.

नवीन भवन में ग्राउंड फ्लोर के साथ एक मंजिल को मिलाकर 25 कमरे हैं. अंतःरोगी वार्ड के साथ केजुअल्टी और सुरक्षित प्रसव कराने की अच्छी सुविधा है. अस्पताल के भूतल में 5 ओपीडी रूम, 2 डॉक्टर रूम, 1 लेबर रूम, 1 प्री लेबर रूम, एक्स रे, डिजिटल एक्स रे, पैथोलॉजी, ऑपरेशन थियेटर, पंजीयन एवं प्रतीक्षा हाल उपलब्ध है. प्रथम मंजिल पर 16 सीटर पुरुष वार्ड, 18 सीटर महिला वार्ड, 1ओटी, 1 पोस्ट ओटी, 2 डॉक्टर चेंजिंग रूम, 1 डॉक्टर रूम और नर्स रूम शामिल हैं. इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास, कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा, एसपी विजय अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

केरा में भेंट-मुलाकात के दौरान की गई घोषणाएं

- ग्राम केरा में जिला सहकारी बैंक खोलने की घोषणा.

- ग्राम केरा में महाविद्यालय खोलने की घोषणा.

- ग्राम केरा में मुक्तिधाम से गौठान मार्ग तक सीसी रोड़ निर्माण और बिजली लाइन का विस्तार करने की घोषणा.

- महानदी में केराघाट में पुल निर्माण की घोषणा.

- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केरा, जिसका आज उद्घाटन हुआ, माँ चंडी दाई के नाम पर उसके नामकरण की घोषणा.

- शिवरीनारायण में स्थायी फायर ब्रिगेड की व्यवस्था.

- ग्राम पंचायत नगरीडीह में पंचायत भवन एवं केसला में प्राथमिक शाला भवन में अहाता निर्माण की घोषणा.

- देवरी में घाट और पचरी निर्माण की घोषणा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कोनारगढ़ में शहीद रूद्र प्रताप सिंह की प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा

मुख्यमंत्री ने पूर्व लोकसभा सांसद दिवंगत परसराम भारद्वाज की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर कोनारगढ़ में भेंट-मुलाकात की शुरुआत की. मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की मांग पर ग्राम कोनार में सी.सी. रोड, कोनारगढ़ से कोसा तक सड़क, तालाब गहरीकरण, पामगढ़ व कोसा में सामुदायिक भवन की घोषणा की. इसी प्रकार शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए भैंसो में हिंदी माध्यम आत्मानंद स्कूल, मुलमुला में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भवन, कोसा में शासकीय प्राथमिक शाला भवन और ग्राम मेहंदी के हरदीपारा में नवीन प्राथमिक शाला की स्वीकृति प्रदान की. मुख्यमंत्री ने शहीद रूद्र प्रताप सिंह की शहादत के सम्मान में उनकी प्रतिमा स्थापित की भी मंजूरी दी.

मुख्यमंत्री ने भेंट मुलाकात के पूर्व कोनारगढ़ के उप-स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने केन्द्र के प्रभारी अधिकारी श्री घनश्याम प्रसाद से ओपीडी, आईपीडी एवं उपलब्ध सभी स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली. चिकित्सा अधिकारी ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि इस स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना 2012-2013 में हुई थी. यहां 2 बिस्तर, 12 प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं, 7 प्रकार के जांच की सुविधा उपलब्ध है. अस्पताल में प्रसव कक्ष, महिला वार्ड, लैब, फार्मेसी, ओपीडी रूम और मरीजों सेे काउंसलिंग के लिए कक्ष भी है. यहां प्रतिमाह 15 से 20 डिलीवरी होती है. मुख्यमंत्री ने इलाज कराने आए लोगों से भी बातचीत कर उपलब्ध सुविधाओं के सम्बन्ध जानकारी ली.

भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान ग्राम केसला से पहुंचे गौपालक दिलेराम कश्यप ने मुख्यमंत्री को बताया कि मैंने गौधन न्याय योजना के तहत अब तक 90 हजार रूपए गोबर बेचकर अतिरिक्त आमदनी पाई. जिसपर मुख्यमंत्री ने उन्हें बधाई देते हुए पूछा इस पैसे का क्या उपयोग किए? उस पर दिलेराम कश्यप ने बताया कि उन्होंने एक साइकिल खरीदी और बच्चों की पढ़ाई में पैसे लगाए.

ग्राम कोनारगढ़ में की गई घोषणाएं

- ग्राम कोनार में सी.सी. रोड निर्माण करवाया जायेगा.

- कोनारगढ़ से कोसा सड़क निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गतकरवाया जायेगा.

- कोनार में तालाब गहरीकरण करवाया जायेगा.

- शहीद रूद्र प्रताप सिंह की शहादत के सम्मान में उनकी प्रतिमा स्थापित की जायेगी.

- मुलमुला में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भवन का निर्माण करवाया जायेगा.

- पामगढ़ में सामुदायिक भवन का निर्माण करवाया जायेगा.

- ग्राम कोसा में शासकीय प्राथमिक शाला भवन का निर्माण करवाया जायेगा.

- ग्राम कोसा के सतनामी पारा में सामुदायिक भवन निर्माण करवाया जायेगा.

- ग्राम मेहंदी हरदीपारा में नवीन प्राथमिक शाला खोली जायेगी.

- ग्राम भैंसो में हिंदी माध्यम की आत्मानंद स्कूल खुलवायी जायेगी.

भूपेश बघेल ने जिला खनिज न्यास निधि के माध्यम 11 लाख रुपए की लागत से जीर्णोद्धार हुए शासकीय प्राथमिक शाला इंदिरा आवास कोनारगढ़ का लोकार्पण किया.

गांव के विकास की चिंता करने वाले किसान को सैल्यूट करके जताया आभार

मुलाकात के दौरान कोनारगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की प्रदेश के किसानों के प्रति मान और सम्मान जताने के तरीके ने लोगों का एक बार फिर दिल जीत लिया. किसान के गांव के प्रति विकास के नजरिए को देखकर मुख्यमंत्री ने किसान को ससम्मान सैल्यूट किया. साथ ही गांव के विकास की चिंता करने के लिए उनका आभार भी जताया.

दरअसल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान कोनारगढ़ में ग्राम अर्जुनी के किसान राम कुमार बंजारे ने मुख्यमंत्री बघेल को बताया कि गांव में गौठान स्वीकृत नहीं हुआ है. गांव में गौठान के बन जाने से गांव के लोगों का विकास होगा, साथ ही महिलाओं को भी रोजगार के नए साधन मिलेंगे. मुख्यमंत्री बघेल ने किसान श्री राम कुमार की गांव के लोगों के विकास की चिंता करने वाली बातों को सुनकर उनकी प्रशंसा की. साथ ही ससम्मान उनको सैल्यूट भी किया. किसान के प्रति आदर और सम्मान देखकर भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल लोगों ने तालियों के साथ मुख्यमंत्री बघेल का आभार जताया. कार्यक्रम में ही मुख्यमंत्री बघेल ने ग्राम अर्जुनी में गौठान स्वीकृत करने और शासकीय योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT