Home News India Chhattisgarh: धर्म परिवर्तन को लेकर सुलग रहा है नारायणपुर, देखिए- तस्वीरें
Chhattisgarh: धर्म परिवर्तन को लेकर सुलग रहा है नारायणपुर, देखिए- तस्वीरें
Chhattisgarh Church Vandalised: नारायणपुर में चर्च में तोड़फोड़, मदर मेरी-जीसस की प्रतिमा तोड़ी गई. पुलिस पर हमला.
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
Chhattisgarh: धर्म परिवर्तन को लेकर सुलग रहा है नारायणपुर, देखिए- तस्वीरें
फोटो- क्विंट हिंदी
✕
advertisement
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नारायणपुर (Narayanpur) में चर्च में तोड़फोड़ की गई. मदर मेरी और जीसस की प्रतिमा तोड़ी गई. भीड़ को काबू करने करने गई पुलिस पर भी हमला हुआ, जिसमें एसपी के सिर में गंभीर चोट आई. जिस रैली में शामिल भीड़ ने ये सब किया उसका नेतृत्व बीजेपी जिला अध्यक्ष रूपसाय सलाम कर रहे थे. देखिए तस्वीरें.
18 दिसंबर को नारायणपुर के कई गांवों से ईसाइयों को उनके घरों भगा दिया गया. नारायणपुर जिले की निवासी 17 वर्षीय मोहंती ने कहा, "चूंकि हम चर्च जाते हैं, इसलिए हमें अपने ही घरों से निकाल दिया गया."
फोटो- क्विंट हिंदी
इन लोगों ने कलेक्टोरेट पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगाई. प्रशासन ने इन बेघर कर दिए गए लोगों को एक इंडोर स्टेडियम में ठहराया. लगभग 80 लोग अभी भी शेल्टर में रहने को मजबूर हैं.
फोटो- क्विंट हिंदी
18 दिसंबर से ही छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में तनाव बना हुआ है.
फोटो- क्विंट हिंदी
बीजेपी जिला अध्यक्ष रूपसाय सलाम के नेतृत्व में आई भीड़ ने चर्च में तोड़फोड़ की.
फोटो- क्विंट हिंदी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
तोड़फोड़ के दौरान भीड़ ने मदर मेरी की मूर्ती को भी तोड़ा दिया.
फोटो- क्विंट हिंदी
मदर मेरी की टूटी हुई प्रतिमा
फोटो- क्विंट हिंदी
जीसस की मूर्ती को भी तोड़ा गया.
फोटो- क्विंट हिंदी
तनाव के बीच इसी पुलिस पर भी पथराव हुआ. कुछ पुलिलकर्मी घायल हुए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
फोटो- क्विंट हिंदी
पथराव में एसपी सदानंद कुमार चोटिल हो गए. उनके सिर से खून बहने लगा.