Home News India छत्तीसगढ़ कैबिनेट का गठन, नौ विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
छत्तीसगढ़ कैबिनेट का गठन, नौ विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
9 विधायकों के मंत्री पद की शपथ लेने के बाद कैबिनेट में मंत्रियों की संख्या 12 हो गई है
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
छत्तीसगढ़ कैबिनेट
(फोटोः PTI)
✕
advertisement
छत्तीसगढ़ कैबिनेट का गठन हो चुका है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को अपने मंत्रिमंडल में नौ मंत्रियों को शामिल किया है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने नौ विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई.
राजधानी रायपुर के पुलिस परेड मैदान में विधायक रविन्द्र चौबे, प्रेमसाय सिंह टेकाम, मोहम्मद अकबर, कवासी लखमा, शिव कुमार डहरिया, महिला विधायक अनिला भेंडिया, जयसिंह अग्रवाल, गुरू रूद्र कुमार और उमेश पटेल ने मंत्री पद की शपथ ली. सभी ने हिंदी में पद और गोपनीयता की शपथ ली.
1. रविंद्र चौबे
बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए हैं
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं
साल 2008 से 2013 तक रमन सिंह सरकार के दौरान विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे हैं
पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के मंत्रिमंडल के सदस्य रह चुके चौबे, भूपेश मंत्रिमंडल में एकमात्र ब्राम्हण सदस्य हैं
चौबे सातवीं बार विधानसभा के लिए चुने गए हैं
2. प्रेमसाय सिंह टेकाम
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के बड़े नेता हैं
सरगुजा क्षेत्र की प्रतापपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं
इस विधानसभा चुनाव में गृह मंत्री रहे रामसेवक पैकरा को हराने वाले वरिष्ठ आदिवासी नेता टेकाम पूर्व में भी मंत्री रहे हैं
वह छठवीं बार विधानसभा के लिए चुने गए हैं
3. मोहम्मद अकबर
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के गृह नगर कवर्धा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं
इस चुनाव में सबसे अधिक अंतर से जीत हासिल करने वाले अकबर जोगी मंत्रिमंडल के भी सदस्य रहे हैं
वह भूपेश बघेल मंत्रिमंडल के एकमात्र अल्पसंख्यक चेहरा हैं
चौथी बार विधानसभा के लिए चुने गए हैं
4. कवासी लखमा
नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र की कोंटा विधानसभा सीट से विधायक हैं
वरिष्ठ आदिवासी नेता लखमा पूर्व विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के उप नेता रहे हैं
वह पांचवी बार विधानसभा के लिए चुने गए हैं
5. शिव कुमार डहरिया
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और अनुसूचित जाति वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हैं
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष डहरिया आरंग विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं
वह तीसरी बार विधानसभा के लिए चुने गए हैं
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
6. अनिला भेड़िया
अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित डौंडी लोहारा सीट से विधायक हैं
वह मंत्रिमंडल में एकमात्र महिला सदस्य हैं
भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी रविंद्र भेड़िया की पत्नी अनिला भेड़िया दूसरी बार विधानसभा के लिए चुनी गई हैं
7. जयसिंह अग्रवाल
कोरबा विधानसभा सीट से विधायक हैं
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अग्रवाल ने इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी सांसद बंशीलाल महतो के बेटे विकास महतो को हराया है
वह तीसरी बार विधानसभा के लिए चुने गए हैं
8. गुरू रूद्र कुमार
सतनामी समाज के गुरू परिवार से संबंध रखते हैं
अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित अहिवारा सीट से विधायक हैं
रूद्र कुमार दूसरी बार विधानसभा के लिए चुने गए हैं
9. उमेश पटेल
रायगढ़ जिले के खरसिया विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए हैं
उमेश पटेल पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंद कुमार पटेल के बेटे हैं
नंद कुमार पटेल की वर्ष 2013 में झीरम घाटी हमले में मृत्यु हुई थी
उमेश पटेल ने कलेक्टर की नौकरी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए पूर्व आईएएस अधिकारी ओपी चौधरी को हराया है
दूसरी बार विधानसभा के लिए चुने गए 34 वर्षीय उमेश पटेल बघेल मंत्रिमंडल के सबसे कम उम्र के सदस्य हैं
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में जीत के बाद भूपेश बघेल ने इस महीने की 17 तारीख को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इस दौरान दो वरिष्ठ नेताओं... अंबिकापुर सीट से विधायक टीएस सिंहदेव और दुर्ग ग्रामीण सीट से विधायक ताम्रध्वज साहू ने मंत्री पद की शपथ ली थी.
69 वर्षीय ताम्रध्वज साहू इस मंत्रिमंडल के सबसे वरिष्ठ सदस्य हैं. सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नए मंत्रियों को लेकर कयास लगाए जा रहे थे. हालांकि बघेल ने साफ किया था कि उनके मंत्रिमंडल में वरिष्ठ और अनुभवी विधायकों को जगह दी जाएगी. यही कारण है कि पहली बार चुने गए विधायकों को इसमें जगह नहीं दी गई है.
छत्तीसगढ़ कैबिनेट में मुख्यमंत्री समेत 13 सदस्य हो सकते हैं. 9 विधायकों द्वारा मंत्री पद की शपथ लेने के बाद यह संख्या 12 हो गई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के मुताबिक, जल्द ही 13 वें सदस्य का फैसला किया जाएगा.