advertisement
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में गैस लीकेज से अबतक 11 लोगों की मौत की खबर है. अब छत्तीसगढ़ के रायगड जिले में भी जहरीली गैस के रिसाव की ऐसी ही खबर आई है.
रायगढ़ के एसपी के मुताबिक, शक्ति पेपर्स के प्लांट में सफाई के दौरान जहरीली गैस लीक हुई है, 7 मजदूरों को एडमिट कराया गया है वहीं 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है.
इस बीच आंध्र प्रदेश के डीजीपी डी.जी. सवांग ने बताया कि अभी गैस को बेअसर कर दिया गया है. लगभग 800 लोगों को अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है और कई डिस्चार्ज भी हो गए हैं. यह कैसे हुआ इसके लिए जांच की जाएगी:
बताया जा रहा है कि 40 दिन बाद कंपनी को खोलने की तैयारी की जा रही थी. अब तक गैस लीकेज का असली कारण पता नहीं चल पाया है.
विशाखापत्तनम में स्थिति के मद्देनजर पीएम मोदी ने सुबह 11 बजे NDMA की बैठक बुलाई .
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)