Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019छत्तीसगढ़: टॉर्च की रोशनी में चलने को मजबूर है ‘नागलोक’ का अस्पताल

छत्तीसगढ़: टॉर्च की रोशनी में चलने को मजबूर है ‘नागलोक’ का अस्पताल

बिजली गुल होने पर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर और नर्स गांव वालों की टॉर्च के भरोसे ही जिंदगी बचाने में लग जाते हैं.

द क्विंट
भारत
Published:
टॉर्च की रोशनी में चलता है ‘नागलोक’ का यह अस्पताल  
i
टॉर्च की रोशनी में चलता है ‘नागलोक’ का यह अस्पताल  
( फोटो:IANS )

advertisement

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में सांपों की भरमार है, इसलिए ये 'नागलोक' के नाम से मशहूर है. जिले के फरसाबहार विकासखंड का अस्पताल भगवान भरोसे चल रहा है. यहां बिजली न के बराबर रहती है. इमरजेंसी लाइट और सोलर लाइट दोनों महीनों से खराब हैं.

आदिवासी बहुल क्षेत्र होने की वजह यहां ज्यादातर सांप के काटने और डिलेवरी के मरीज आते हैं. बिजली गुल होने पर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर और नर्स गांव वालों की टॉर्च के भरोसे ही जिंदगी बचाने में लग जाते हैं. अस्पताल की वायरिंग भी जहां तहां झूलती नजर आ रही है.

अस्पताल में भर्ती एक मरीज सोमारू मंडावी ने बताया कि

दिन में तो सब कुछ ठीक चलता है, मगर रात को बहुत परेशानी होती है. यहां न तो जनरेटर ठीक है और न ही सोलर लाइट. रात को मच्छर भी बहुत ज्यादा परेशान करते हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एक और मरीज के मुताबिक

रोशनी नहीं होने की बात सही है, अस्पताल में दवाइयां भी नहीं मिलतीं. दवाइयां बाहर से खरीदकर लानी पड़ती है.

अस्पताल की बीएमओ डॉ. सुषमा कुजूर का इस बारे में कहना है कि, “हमने जनरेटर के मिस्त्री को सूचना दे दी है, वो आकर ठीक कर देगा.”

सवाल ये है कि सारी व्यवस्थाएं ठीक करवाने की सूचना संबंधित व्यक्तियों को दे देना क्या काफी है? ऐसे में अगर किसी की मौत हो जाती है, तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? बीएमओ, सीएमओ या फिर अस्पताल प्रशासन?

[ हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें. ]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT