advertisement
झारखंड (Jharkhand) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) सीमा पर मौजूद बूढ़ा पहाड़ पर माओवादियों के खिलाफ अभियान के दूसरे दिन सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. एक अभियान के क्रम में सुरक्षाबलों को 106 से ज्यादा अलग-अलग तरह के लैंडमाइन्स और 350 से ज्यादा गोलियां मिली हैं.
बूढ़ा पहाड़ पर माओवादियों के खिलाफ दूसरे दिन भी अभियान जारी है. माओवादियों ने सारी सामग्री को एक बंकर में छिपा कर रखी थी. अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने बंकर को ध्वस्त किया और सभी सामग्री को जब्त कर लिया है.
सुरक्षाबलों ने बूढ़ा पहाड़ इलाके में अभियान के दौरान 106 लैंड माइंस बरामद किए हैं इसके अलावा भारी मात्रा में गोली और नक्सल सामग्री भी जब्त किए गए हैं.
10 किलो का सिलेंडर बम 02
तीन किलो के लैंडमाइन 11
दो किलो के लैंडमाइन 07
एक किलो लैंडमाइन 06
टिफिन बम 5
प्रेशर कुकर बम 01
तीर बम 25
चाइनीज सिलेंडर ग्रेनेड 1
चाइनीज ग्रेनेड 35
चाइनीज कोन ग्रेनेड 3
अमोनियम नाइट्रेट 2 किलो
2 किलो यूरिया
अर्ध निर्मित बैरल ग्रेनेड लॉन्चर
ड्रिल मशीन
विभिन्न तरह के 15 पाइप
20 फीट एल्यूमीनियम सीट
5 किलो नट बोल्ट
हैंडपंप सिलेंडर
एसएलआर की 350 गोली
केन लैंडमाइंस 16
प्रेशर लैंडमाइंस 03
500 मीटर कोडेक्स वायर
130 एविल इंजेक्शन
130 नीडल इंजेक्शन
100 साइकिल ट्यूब
इनपुट-आनंद दत्ता
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)