advertisement
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बड़ा नक्सली हमला हुआ है. जिसमें सीआरपीएफ के 4 जवान की मौत हो गई. ये हादसा शनिवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के बासागुड़ा क्षेत्र में हुआ. नक्सलियों के बम विस्फोट में सीआरपीएफ के 2 जवान गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. एएसपी दिव्यांग पटेल ने घटना की पुष्टि की है.
DIG एंटी नक्सल ऑपरेशन पी सुंदर राज के मुताबिक,
ये हादसा ऐसे वक्त में हुआ है जब छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को 15 दिन से भी कम वक्त बचा हुआ है. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है और आचार संहिता भी लागू है. यहां दो चरण में चुनाव होने हैं. पहले चरण में 18 विधानसभा सीटों पर 12 नवंबर को मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में 72 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा.
बता दें कि इसी साल मई में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर पुलिस की एक गाड़ी को उड़ा दिया था. इसमें 7 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)