Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले नक्सली हमला, 4 जवान शहीद

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले नक्सली हमला, 4 जवान शहीद

छत्तीसगढ़ में 12 और 20 नवंबर को होने हैं विधानसभा चुनाव.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला
i
छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला
सांकेतिक तस्वीर (फोटो: पीटीआई)  

advertisement

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बड़ा नक्सली हमला हुआ है. जिसमें सीआरपीएफ के 4 जवान की मौत हो गई. ये हादसा शनिवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के बासागुड़ा क्षेत्र में हुआ. नक्सलियों के बम विस्फोट में सीआरपीएफ के 2 जवान गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. एएसपी दिव्यांग पटेल ने घटना की पुष्टि की है.

DIG एंटी नक्सल ऑपरेशन पी सुंदर राज के मुताबिक,

सीआरपीएफ-168 बटालियन के जवान एरिया डोमिनेशन के लिए नक्सल प्रभावित बासागुड़ा थाना क्षेत्र में गए थे. जवान जैसे ही बासागुड़ा से 6 किलोमीटर दूर मुदोर्गुण्डा के पास पहुंचे, वहीं पहले से घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जोरदार विस्फोट कर दिया. विस्फोट की चपेट में आकर सीआरपीएफ के एक एएसआई,एक हेड कॉन्सटेबल और दो कॉन्सटेबल मौके पर ही शहीद हो गए और 2 जवान गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

12 और 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव

ये हादसा ऐसे वक्त में हुआ है जब छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को 15 दिन से भी कम वक्त बचा हुआ है. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है और आचार संहिता भी लागू है. यहां दो चरण में चुनाव होने हैं. पहले चरण में 18 विधानसभा सीटों पर 12 नवंबर को मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में 72 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा.

बता दें कि इसी साल मई में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर पुलिस की एक गाड़ी को उड़ा दिया था. इसमें 7 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT