Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019छत्तीसगढ़: नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिलने पर CM विष्णु देव ने दी पुलिस को बधाई

छत्तीसगढ़: नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिलने पर CM विष्णु देव ने दी पुलिस को बधाई

छत्तीसगढ़ में नारायणपुर-दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए थे.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव</p></div>
i

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव

(फोटो- विष्णु देव साय)

advertisement

छत्तीसगढ़ में नारायणपुर-दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर शुक्रवार, 4 अक्टूबर को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए थे. इसके बाद सूबे के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुलिसबल के जवानों को मिली सफलता के लिए बधाई दी.

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि जवानों को मिली यह बड़ी कामयाबी सराहनीय है. उनके हौसले और अदम्य साहस को मैं नमन करता हूं. नक्सलवाद के खात्मे के लिए शुरू हुई हमारी लड़ाई अब अपने अंजाम तक पहुंचकर ही दम लेगी, इसके लिए हमारी डबल इंजन की सरकार दृढ़ संकल्पित है. प्रदेश से नक्सलवाद का खात्मा ही हमारा लक्ष्य है. नक्सलवाद के खात्मे तक हमारी यह लड़ाई जारी रहेगी.

नारायणपुर-दंतेवाड़ा की सीमा में स्थित अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षा बलों के जवानों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में 28 नक्सली मारे गए. सर्चिंग में एके-47 सहित कई हथियार मिले हैं.

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि मैं समझता हूं कि छत्तीसगढ़ में यह अब तक का सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन हुआ है. इसके लिए मैं अपने जवानों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं और उनके साहस को मैं नमन करता हूं.

उन्होंने कहा कि हम पहले से ही माओवादियों को कहते आए हैं कि वे हिंसा का रास्ता छोड़ दें और विकास की मुख्य धारा से जुड़ें. अब हम लोग डबल इंजन सरकार के कारण मजबूती से नक्सलियों से लड़ रहे हैं. माओवाद अपनी अंतिम सांस गिन रहा है.

मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विगत 9 महीने में नक्सलवाद की समीक्षा हेतु दो बार छत्तीसगढ़ आ चुके हैं और उनका संकल्प है कि मार्च 2026 तक पूरे देश से नक्सलवाद समाप्त हो जाए. उनकी सोच के अनुरूप हमारे जवान छत्तीसगढ़ में भी माओवादियों से मुकाबला कर रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT