advertisement
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सुकमा (Sukma) में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें DRG के 3 जवान शहीद हो गए हैं, जिसमें एएसआई रामुराम नाग, सहायक कॉन्स्टेबल कुंजम जोगा और सैनिक वंजम भीमा शामिल हैं. बता दें कि सुकमा के एसपी ने 6 से 7 नक्सलियों के मारे जाने का भी दावा किया है.
Indian Express की रिपोर्ट के मुताबिक सुकमा डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड्स (DRG) की एक टीम एक टिप-ऑफ के बाद एक सर्च ऑपरेशन पर थी और सेना जागगुंडा से कुंड जंगल वाले इलाके तक अपने रास्ते पर थी. विद्रोहियों की तरफ से अंधाधुंध गोलीबारी की गई.
रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षा बलों की टीम संदिग्ध रेड ब्रिगेड द्वारा रखी गई घात में फंस गई थी.
Hindustan Times की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस महानिरीक्षक (IG) सुंदरज पी ने कहा कि गनफाइट शनिवार को लगभग 9 बजे जागरगुंडा और कुंड गांवों के बीच हुई. अधिकारी ने कहा कि इलाके में पास के जंगलों में एक कंघी ऑपरेशन पुलिस द्वारा शुरू किया गया है.
बता दें कि सुकमा दक्षिण बस्तार रेंज के संघर्ष क्षेत्र में सात माओवादी प्रभावित जिलों में से एक है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)