Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हिमाचल में है एशिया का सबसे ऊंचा ब्रिज-चीचम ब्रिज की तस्वीरें

हिमाचल में है एशिया का सबसे ऊंचा ब्रिज-चीचम ब्रिज की तस्वीरें

मौसम ठंडा होते ही हिमाचल में पर्यटकों का जुटना शुरू हो गया है

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>चीचम ब्रिज लाहौल स्पीति से चिचम गांव को जोड़ता है. ये सांबा-लांबा नाले पर बनाया गया है.</p></div>
i

चीचम ब्रिज लाहौल स्पीति से चिचम गांव को जोड़ता है. ये सांबा-लांबा नाले पर बनाया गया है.

(फोटो:क्विंट हिंदी)

advertisement

समुद्रतल से 14 हजार फीट से ज्यादा ऊंचाई पर तैयार होकर इस पुल ने एशिया के सबसे ऊंचाई पर बने पुल का गौरव हासिल कर लिया है. जो पहले चीन के पास था यहां इससे पहले सिंधू नदी पर सबसे ऊंचा पुल बना था.

फोटो:क्विंट हिंदी

ब्रिज की ऊंचाई से देखने पर बेहद खतरनाक गहराई का अनुभव होता है. चीचम ब्रिज को क्रॉस करके ही आप चीचम गांव पहुंच सकते हैं, जो देखने में अति सुंदर है.

फोटो:क्विंट हिंदी

120 मीटर लंबा और 150 मीटर ऊंचा है चीचम ब्रिज.

फोटो:क्विंट हिंदी

पुल को बनाने में करीब पांच करोड़ 50 लाख रुपए खर्च हुए थे. वहीं, निर्माण में लगभग 16 साल लगे थे.

फोटो:क्विंट हिंदी

ये इलाका बर्फ वाला है तो यहां बर्फ से ढके इलाके में हिमाचल का राज्य पशु स्नो लैपर्ड आसानी से देखने को मिल जाते हैं.

फोटो:क्विंट हिंदी

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पुल का उद्घाटन 2017 में किया गया और इसे आम जनता के लिए खोल दिया गया था. पुल के बनने से स्थानीय लोगों को यह फायदा हुआ है कि चीचम गांव और काजा उपमंडल के बीच की दूरी 25 कम हुई.

फोटो:क्विंट हिंदी

चिचम-काजा बाई पास के बनने से अब मनाली आने वाले लोगों को रंगरिक पांग की तरफ से नहीं जाना पड़ता। मनाली आने वाले लोग किबर और चिचम होकर क्योटो निकल जाते हैं.

फोटो:क्विंट हिंदी

चीचम ब्रिज जहां 120 मीटर लंबा है, वहीं 150 मीटर ऊंचाई पर सांबा-लांबा नाले पर बना है। एडवेंचर पसंदीदा लोगों के लिए जहां ये दिलचस्प नजारा है. वहीं, इसके ऊपर खड़े होकर नीचे बहते नाले की गहराई देखने वालों के होश उड़ा देती है.

(फोटो: फेसबुक)

एशिया का सबसे ऊंचा और हिमाचल के सुंदर नाजारों में शामिल है ‘चीचम ब्रिज’. मौसम ठंडा होते ही हिमाचल में पर्यटकों का जुटना शुरू हो गया है. यहां देखिए इस ब्रिज की तस्वीरें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT