advertisement
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कोरोना वायरस के प्रसार को फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन की समयसीमा को लेकर अपनी राय जाहिर की है. उन्होंने कहा है, ''14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन हटना चाहिए या नहीं, इसे लेकर राज्यों के साथ केंद्र सरकार की सलाह मशवरा का मैं स्वागत करता हूं.''
चिदंबरम ने कहा है, ''इस सवाल का जवाब पर्सनल या सेक्टोरल हितों पर आधारित नहीं हो सकता. जवाब दो आंकड़ों के आधार पर तय होना चाहिए- हर दिन पॉजिटिव केस की संख्या में बढ़ोतरी और बढ़ोतरी की दर. फिलहाल दोनों आंकड़े एक सतर्क रवैया अपनाने की तरफ इशारा कर रहे हैं.''
चिदंबरम ने कहा है कि सरकार को तुरंत रिसोर्सेज तलाशने चाहिए और गरीबों तक कैश पहुंचाना चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)