advertisement
दिल्ली पुलिस ने सोमवार को राहुल गांधी के समर्थन में विरोध प्रदर्शन करने के लिए शहर में कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया. ऐसे में पार्टी नेता और हाल ही में राज्यसभा चुनाव जीतने वाले रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने आरोप लगाया है कि पूर्व गृह मंत्री पी.चिदंबरम के साथ दिल्ली पुलिस ने धक्कामुक्की की जिसमें उनकी बायीं पसलियों में हेयरलाइन फ्रैक्चर आ गया है. साथ ही कांग्रेसी सांसद प्रमोद तिवारी को सड़क पर फेंका गया जिससे उनके सिर में चोट और पसली में फ्रैक्चर आ गया है.
राजस्थान से राज्यसभा पहुंचे रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए लिखा कि
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक दूसरा वीडियो ट्वीट कर दावा किया कि दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस संगठन महासचिव के.सी.वेणुगोपाल पर भी जानलेवा हमला बोला जबकि सांसद शक्ति सिंह गोहिल को भी निशाना बनाया गया".
उन्होंने कहा कि "क्या इस देश में शांतिपूर्वक विरोध करना अपराध है? कांग्रेस के नेताओं पर जानलेवा हमला बोला गया. कांग्रेस संगठन महासचिव, के.सी.वेणुगोपाल पर जानलेवा हमला बोला गया. सांसद शक्ति सिंह गोहिल पर हमला हुआ. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पीटा गया. हजारों जेलों में बंद हैं."
कांग्रेस नेता चिदंबरम ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि उनसे डॉक्टरों ने कहा है कि अगर यह हेयरलाइन क्रैक है, तो लगभग 10 दिनों में अपने आप ठीक हो जाएगी.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी से सोमवार की शाम प्रवर्तन निदेशालय द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले के सिलसिले में एक बार फिर पूछताछ शुरू हो गई. लंच ब्रेक के दौरान कांग्रेस नेता ने अपनी मां सोनिया गांधी से मुलाकात की, जो इस समय सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती हैं.
मालूम हो कि ED द्वारा अपने नेता राहुल गांधी की पूछताछ का विरोध करने के बाद कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं को दिल्ली पुलिस ने आज हिरासत में लिया गया. इनमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, हरीश रावत, रणदीप सिंह सुरजेवाला, अधीर रंजन चौधरी, के.सी. वेणुगोपाल, दीपेंद्र हुड्डा और पवन खेड़ा सहित कई अन्य नेता शामिल थे.
हिरासत में लेने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को शहर के अलग-अलग थानों में रखा गया. कुछ को मंदिर मार्ग पुलिस थाने ले जाया गया, जबकि कुछ को फतेहपुर बेरी, तुगलक रोड पुलिस स्टेशन आदि में रखा गया. पवन खेड़ा ने कहा कि पार्टी मोदी सरकार के दबाव के आगे नहीं झुकेगी.
(इनपुट- आईएएनएस)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)