advertisement
INX मीडिया मामले में गिरफ्तार पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा है कि इस मामले में किसी भी अधिकारी की गिरफ्तारी नहीं होनी चाहिए, क्योंकि किसी ने कुछ गलत नहीं किया है. चिदंबरम की ओर से उनके परिवार ने उनके आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यह बयान जारी किया है.
इस बयान में चिदंबरम ने कहा है:
बता दें कि INX मीडिया मामले में चिदंबरम को CBI ने 21 अगस्त को गिरफ्तार किया था. फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में हैं और तिहाड़ जेल में बंद हैं. CBI का आरोप है कि वित्त मंत्री के तौर पर चिदंबरम के कार्यकाल के दौरान 2007 में 305 करोड़ रुपये के विदेशी फंड के लिए INX मीडिया ग्रुप को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (FIPB) की मंजूरी देने में अनियमितता बरती गई थी. CBI ने इस मामले में 15 मई, 2017 को प्राथमिकी दर्ज की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)